झारखंड विधानसभा चुनाव: तीसरे चरण के लिए 17 सीटों पर मतदान शुरू, कई जगहों पर टॉर्च-कैंडल से हुई वोटिंग

ज़ी न्यूज़ डेस्क Thu, 12 Dec 2019-7:38 am,

झारखंड में तीसरे चरण के लिए 17 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है. तीसरे चरण में कुल 309 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जिसमें से 32 महिलाएं हैं.

झारखंड में तीसरे चरण के लिए 17 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है. तीसरे चरण में कुल 309 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जिसमें से 32 महिलाएं हैं. तीसरे चरण में, प्रमुख उम्मीदवारों में तीन मंत्री सी.पी. सिंह, रामचंद्र शाही और नीरा यादव शामिल हैं. इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी और पूर्व उपमुख्यमंत्री व ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन(आजसू) के अध्यक्ष सुदेश महतो चुनाव मैदान में हैं. 5 में से 3 प्रमंडल उत्तरी छोटानागपुर, दक्षिणी छोटानागपुर और कोल्हान के 8 जिलों की 17 सीटों पर लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. तीसरे चरण की सभी 17 विधानसभा सीटें संवेदनशील घोषित की गई हैं. सबसे ज्यादा 31 उम्मीदवार सरायकेला-खरसावां जिला की ईचागढ़ विधानसभा सीट पर अपना भाग्य आजमा रहे हैं. सबसे कम 12-12 उम्मीदवार रांची जिला की रांची और अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित कांके विधानसभा सीट पर हैं. 


नवीनतम अद्यतन

  • झारखंड में दूसरे चरण का मतदान 20 सीटों पर 5 बजे खत्म हो गया है. झारखंड में कुल 60.56 फीसदी मतदान हुआ है. बहरगोडा 74.44, घाटशिला 64.49, पोटका 61.30, जूगसलाई 63.27, जमशेदपुर ईस्ट 49.12, जमशेदपुर वेस्ट 46.65, सराईकेला 56.77, चाईबासा 47.38, मझगांव 66.67, जगन्नाथपुर 60.99, मनोहरपुर 60.03, चक्रधरपुर 65.61, खरसावां 60.12, तमार में 67.83, तोरपा- 64.24, खूंटी 59.20, मंडार 61.14, सिसई 68.60, सिमडेगा 59.07, कोलबीरा 64.74 फीसदी मतदान हुआ है. 

  • झारखंड में दूसरे चरण का मतदान 18 सीटों पर 3 बजे खत्म हो गया है. जमशेदपुर ईस्ट और जमशेदपुर वेस्ट में पांच बजे तक मतदान होगा. वहीं, तीन बजे तक झारखंड में 52.20 फीसदी मतदान हुआ है. बहरगोडा 66.38, घाटशिला 64.47, पोटका 61.00, जूगसलाई 59.00, जमशेदपुर ईस्ट 46.41, जमशेदपुर वेस्ट 43.22,  सराईकेला 46.23, चाईबासा 48.22, मझगांव 51.09, जगन्नाथपुर 46.17, मनोहरपुर 38.51, चक्रधरपुर 46.41, खरसावां 49.17, तमार में 67.83, तोरपा- 43.57, खूंटी 59.20, मंडार 49.84, सिसई 54.56, सिमडेगा 59.07, कोलबीरा 56.50 फीसदी मतदान हुआ है. 

  • झारखंड विधानसभा चुनाव के चाईबासा विधानसभा के पण्डावीर पंचायत में जोजोहतु के मतदान केंद्र को रिलोकेट किया गया है. दरअसल ये मतदान केंद्र बीएसफ के जिम्मे है पर यहां से महज 12 किलोमीटर की दूरी पर नक्सलियों द्वारा बस जलाने के बाद इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया और महज 5 फीसदी ही पोलिंग ही हो पाया है. 

  • झारखंड में दूसरे चरण के चुनाव के दिन सिसई विधानसभा के एक गांव में ग्रामीणों और पुलिसकर्मियों में झड़प हुई जिसमें एक शख्स की मौत हो गई. वहीं, घायल को बेहतर इलाज के लिए रांची के रिम्स में लाया गया है. पैर में गोली लगने से शख्स घायल हो गए. घायल हुए व्यक्ति का नाम अशफाक अंसारी है जिसका इलाज रिम्स में चल रहा है. परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने लाइन में खड़े होने के विवाद के बाद हंगामा शुरू किया. हंगामे के तुरंत बाद पुलिस के द्वारा फायरिंग की गई जिसमें अशफाक अंसारी घायल हो गया.

  • 12 बजे तक झारखंड में 31.67 फीसदी मतदान हुआ है. बहरगोडा 52.20, घाटशिला 49.90, पोटका 48.90, जूगसलाई 27.20, जमशेदपुर ईस्ट 35.08, जमशेदपुर वेस्ट 33.15,  सराईकेला 29.12, चाईबासा 30.13, मझगांव 36.73, जगन्नाथपुर 30.02, मनोहरपुर 30.79, चक्रधरपुर 31.50, खरसावां 31.64, तमार में 29.35, तोरपा- 30.21, खूंटी 28.85, मंडार 31.5, सिसई 32.25, सिमडेगा 26.92, कोलबीरा 28.50 फीसदी मतदान हुआ है. 

     

  • 11 बजे तक झारखंड में 28.51 फीसदी मतदान हुआ है. जमशेदपुर ईस्ट 21.01, चाईबासा 32.56, जमशेदपुर वेस्ट 20.30, मझगांव 36.73, जगन्नाथपुर 30.02, चक्रधरपुर 11.72, बहरगोडा 28.50, घाटशिला 28.80, पोटका 27.00, जूगसलाई 27.20, सराईकेला 29.12, चाईबासा 32.56, मनोहरपुर 30.72, चक्रधरपुर 31.50, खरसावां 31.64, तमार में 29.35, तोरपा- 30.21, खूंटी 28.85, सिसई 32.25, सिमडेगा 26.92, कोलबीरा 28.50 फीसदी मतदान हुआ है. 

  • पश्चिम सिंहभूम में मतदान के बीच नक्सलियों ने जमकर उत्पात मचाया है. नक्सलियों के द्वारा मतदान को प्रभावित करने की कोशिश की गई है. नक्सलियों ने गोईलकेरा में सरकारी वाहनों को रोका है. यहां मतदाताओं को लाने गए वाहन चालक पर नक्सलियों ने बंदूक तानी और डरा-धमकाकर आठ वाहनों को वापस भेज दिया. वहीं, नक्सलियों ने चाईबासा के जोजोहातु में बस में आग लगाई. रिलोकेट बूथ तक मतदाताओं को ले जाने के लिए बस आई थी. साथ ही सारंडा के दीघा में सड़क मार्ग पर लेंडमाइंस बिछाने की खबर भी पुलिस को मिली है. चाईबासा के एसडीपीओ ने खुद इस बात की जानकारी दी है. 

     

  • पश्चिम सिंहभूम में मतदान के बीच नक्सलियों ने जमकर उत्पात मचाया है. नक्सलियों के द्वारा मतदान को प्रभावित करने की कोशिश की गई है. नक्सलियों ने गोईलकेरा में सरकारी वाहनों को रोका है. यहां मतदाताओं को लाने गए वाहन चालक पर नक्सलियों ने बंदूक तानी और डरा-धमकाकर आठ वाहनों को वापस भेज दिया. वहीं, नक्सलियों ने चाईबासा के जोजोहातु में बस में आग लगाई. रिलोकेट बूथ तक मतदाताओं को ले जाने के लिए बस आई थी. साथ ही सारंडा के दीघा में सड़क मार्ग पर लेंडमाइंस बिछाने की खबर भी पुलिस को मिली है. चाईबासा के एसडीपीओ ने खुद इस बात की जानकारी दी है. 

     

  • गुमला के सिसई विधानसभा क्षेत्र के बभनी गांव में वोटिंग के दौरान पुलिस और ग्रामीणों में झड़प हुई जिसमें पुलिस ने फायरिंग की. पुलिस की फायरिंग के एक शख्स की मौत हो गई है और तीन लोगों की मौत हो गई है. तीनों घायलों को इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया है. दरअसल ग्रामीण समूह में पुलिस पर पथराव कर रहे थे जिसे देखते हुए पुलिस ने गोली चलाई. ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने बेवजह गोली चलाई है. घटना से ग्रामीण काफी आक्रोशित हैं और क्षेत्र में तनाव बना हुआ है. मतदान केंद्र पर वोट डालने के लिए मतदाता भी नहीं पहुंच रहे हैं.

  • झारखंड के सिसई विधानसभा क्षेत्र के छारदा पंचायत अंतर्गत बभनी गांव में पुलिस के द्वारा गोली चलाए जाने की सूचना मिली है. बड़ी दुर्घटना होने की आशंका की जा रही है. हालांकि मामले की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. 

     

  • घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के गुराबंदा में आजसू प्रत्याशी के पक्ष में पैसा बांटते चाईबासा निवासी और बलमुचू के सहयोगी देवीशंकर दत्ता के साथ एक और शख्स को पुलिस ने भाखर स्कूल, बूथ संख्या 192 से गिरफ्तार किया है. गुराबंदा बीडीओ सीमा कुमारी और थाना प्रभारी ज्योति रजवार ने देवशंकर दत्ता को गिरफ्तार किया है. बीडीओ ने खुद पुष्टि की है कि भाखर बूथ संख्या 192 पर मतदाताओं को पैसे बांटे जा रहे थे.

  • घाटशिला में चुनाव ड्यूटी में आए एएसआई की हार्ट अटैक से मौत हो गई. बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र के पाचांडो कलस्टर की ये घटना है. एएसआई की रात में सोये अवस्था में ही मृत्यु हो गई. सुबह जगाने पर जब एएसआई हरिचंद्र गिरी नहीं उठे तो उन्हें बहरागोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लेकर जाया गया जहां उनकी मौत की पुष्टि की गई. घाटशिला के एसडीपीओ राजकुमार मेहता पहुंच चुके हैं. 

  • 9 बजे तक झारखंड में 13.03 फीसदी मतदान हुआ है. जमशेदपुर ईस्ट 11.55, चाईबासा 13.31, जमशेदपुर वेस्ट 11.09, मझगांव 14.07, जगन्नाथपुर 12.90, चक्रधरपुर 11.72, बहरगोडा 16.30, घाटशिला 14.10, पोटका 14.90, जूगसलाई 14.80, सराईकेला 15.66, चाईबासा 14.46, मनोहरपुर 10.12, चक्रधरपुर 11.72, खरसावां 13.44, तमार में 13.95 फीसदी मतदान हुआ है. 

     

  • दूसरे चरण में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जमशेदपुर पूर्वी के प्रत्याशी सरयू राय पहुंचे. आपको बता दें कि दूसरे चरण में कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है. यहां से रघुवर दास मैदान में है और उनके खिलाफ पार्टी के ही बागी नेता सरयू राय के लड़ने से मामला दिलचस्प हो गया है. राज्य की 20 सीटों पर कुल 260 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. सभी मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है.

  • झारखंड विधानसभा चुनाव में पहले चरण में 13 विधानसभा सीटों पर मतदान खत्म हो गया है. कुल 64.44 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है.

  • राजमहल में आजसू (AJSU) के कार्यक्रम के दौरान मंच टूट गया. इस दौरान मंच पर बैठे थे सुदेश महतो. आजसू प्रत्याशी एमटी राजा के नॉमिनेशन में शामिल होने राजमहल आए थे सुदेश महतो.

  • डालटनगंज से कांग्रेस के विधायक और प्रत्याशी केएन त्रिपाठी के द्वारा पिस्टल लहराने का मामले पर अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. शैलेश कुमार चौरसिया ने कहा कि जिला प्रशासन ने कार्रवाई की है. जांच रिपोर्ट चुनाव आयोग को देने के लिए कहा गया है. केएन त्रिपाठी के हथियार को जब्त कर लिया गया गहै. उन्होंने बताया कि चुनाव से पहले लाइसेंसी हथियार जमा कराने का प्रावधान है. विशेष परिस्थिति में हथियार रखने की भी इजाजत दी जाती है.

  • लातेहार जिला के मनिका विधानसभा सीट पर दोपहर एक बजे तक 45.17 और लातेहार विधानसभा में 52.14 प्रतिशत मतदान हुआ है. 

     

  • झारखंड में जमकर वोटिंग हो रही है. सात बजे से शुरू हुए पहले फेज के मतदान में दोपहर एक बजे तक 46.83 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. गढ़वा में विधानसभा सभा में 46.32 और भवनाथपुर विधानसभा में 53.13 प्रतिशत मतदान हुआ है.

  • नक्सलियों द्वारा बम विस्फोट के बाद भी लोगों में किसी प्रकार का डर नहीं है. लोग लोकतंत्र के महापर्व में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. नक्सलियों के गढ़ कहे जाने वाले बनालात में काफी संख्या में कतार में खड़े होकर वोट डाल रहे हैं.

  • सुबह 11 बजे तक चतरा में 29.32, गुमला में 30.46, बिशुनपुर में 29.51, लोहरदगा में 21.27, मानिका में 22.17, लातेहार में 27, पांकी में 26.5, डालटनगंज में 27.9, बिश्रामपुर में 27.2, छतरपुर में 28.2, हुसैनाबाद में 26.6, गढ़वा में 27.4 और भवनाथपुर में 30.38 प्रतिशत वोटिंग हुई है.

  • डालटनगज से कांग्रेस के विधानसभा उम्मीदवार केएन त्रिपाठी के द्वारा पिस्टल लहराने के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने चुनाव आयोग से अविलम्ब कार्रवाई की मांग की है. झारखंड बीजेपी के प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा है कि कांग्रेस को लोकतंत्र नहीं 'बन्दूकतंत्र' पर भरोसा है.

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी झारखंड के मतदाताओं से वोटिंग की अपील की है.

  • झारखंड विधानसभा चुनाव में 13 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है. भारी संख्या में मतादाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. सुबह 11 बजे तक कुल 25.23 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है.

  • पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेसनेता सुबोधकांत सहाय ने झारखंड में हो रहे पहले चरण के मतदान पर कहा कि 13 विधानसभा सीट नक्सल प्रभावित क्षेत्र हैं, लेकिन इस क्षेत्र के मतदाता ने लोकतंत्र के महापर्व में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है. इसी का परिणाम है कि महज दो घंटे में अच्छा मतदान प्रतिशत रहा है. उन्होंने कहा कि 14 विधानसभा सीटों पर बीजेपी से लड़ाई है. प्रथम चरण में 13 विधानसभा सीट गठबंधन की सरकार बनाने के लिए अहम है. उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी का मैनेजमेंट फेल हो रहा है.

  • लातेहार जिला के मनिका विधानसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित पल्हेया पंचायत में वोटिंग के लिये मतदाताओं की भीड़ उमड़ी. लोग कतार में खड़े होकर मतदान करने का इंतजार कर रहे हैं.

  • पलामू को कोसियारा बूथ पर बीजेपी प्रत्याशी आलोक चौरसिया के समर्थकों ने कांग्रेस प्रत्याशी केएन त्रिपाठी को अपने इलाके में बूथ पर जाने से रोक दिया. आरोप है कि इस दौरान केएन त्रिपाठी पर जानलेवा हमला भी किया गया. बाद में पुलिस ने भी को खदेड़ दिया. 

  • कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और लोहरदगा विधानसभा सीट से प्रत्याशी रामेश्वर उरांव ने पहले चरण में गठबंधन को बड़ी बढ़त मिलने का दावा किया.

  • लोकतंत्र के महापर्व में लोगों की भागीदारी और वोटिंग को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है. सबसे ज्यादा उत्साह महिलाओं में देखने को मिल रहा है, क्योंकि सवेरे से ही महिला मतदाता मतदान केंद्रों तक पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग करती नजर आ रही हैं.

  • बिशुनपुर के घाघरा जंगल में नक्सलियों ने बम विस्फोट किया है. सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक, नक्सलियों ने चार विस्फोट किए हैं. इस धमाके में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. वोटिंग को बाधित करने के मंसूबे से ये विस्फोट किए गए हैं. रात में दो विस्फोट किए गए. सुबह वोटिंग शुरू होने से पहले दो विस्पोट किए गए.

  • पहले दो घंटे में कुल 11.02 प्रतिशत वोटिंग हुई है. सुबह नौ बजे तक लोहरदग्गा में 11.68, डाल्टेनगंज में 10.07, पांकी में 9.02, विश्रामपुर में 9.5, छतरपुर में 10.08 हुसैनाबाद में 09.07, गढ़वा में 11, भवनाथपुर में 10 प्रतिशत मतदान की खबर है.

  • गुमला विधानसभा सीट के एक पोलिंग बूथ पर वोटिंग के लिए पहुंची 98 वर्षीय सिस्टर.

  • गढ़वा विधानसभा चुनाव में बूथ संख्या 134 राजकीय कन्या  मध्य विद्यालय के बूथ पर दो जुड़वां भाइयों ने अपना पहला मतदान किया.

  • झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में अपने मताधिकार का उपयोग करने की अपील की है.


  • BJP प्रत्याशी अशोक उरांव अपने मताधिकार का उपयोग करते हुए.

  • बिशनपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 12 प्रत्याशी मैदान में हैं. मुख्य मुकाबला बीजेपी प्रत्याशी अशोक उरांव और जेएमएम प्रत्याशी चमरा लिंडा के बीच है. मतदान को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है.

  • गुमला बिशनपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान जारी है. यहां के मतदाताओं में उत्साह देखा जा रहा है. इस विधानसभा सीट पर मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (BJP) प्रत्याशी अशोक उरांव और झामुमो प्रत्याशी और वर्तमान विधायक चमरा लिंडा के बीच है.

  • झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने आज यानी शुक्रवार को दुमका विधानसभा सीट से अपना नामांकन दर्ज कराया. उनके साथ शिकारीपाड़ा और जामा विधानसभा के जेएमएम प्रत्याशी नलिन सोरेन और सीता सोरेन ने भी नामांकन दाखिल किया. नामांकन के बाद हेमंत सोरेन ने दुमका के गांधी मैदान में जेएमएम के द्वारा आयोजित जनसभा को संबोधित किया.

  • बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने प्रथम चरण में होने वाले मतदान में सभी सीटों पर जीत का दावा किया है. साथ ही उन्होंने झामुमो के कार्यकारी अधयक्ष हेमंत सोरेन पर भी निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि चक्रधरपुर के झामुमो विधायक शशिभूषण सामड के द्वारा हेमंत पर टिकट बेचने का जो आरोप लगाया गया था वह सही है. लक्ष्मण गिलुआ ने कहा कि चक्रधरपुर के पूर्व विधायक काफी लोकप्रिय रहे. ऐसे में उनका टिकट झामुमो द्वारा काटा जाना समझ से बाहर है.

  • सरायकेला के सबसे ज्यादा आबादी वाले क्षेत्र आदिपुर के गम्हरिया बाजार में प्रखंड कार्यालय परिसर के भीतर नक्सलियों ने मौजूदगी दर्ज कराई. तीन जगहों पर पोस्टर लगाकर वोट बहिष्कार करने का खुला ऐलान किया गया है. पोस्टर पर पीएलजीए को पीएलए में बदलने की मांग की गई है. बिहार झारखंड स्पेशल एरिया मिलिट्री कमीशन ने यह पोस्टर लगवाया है. सूचना मिलने के बाद आदित्यपुर थाना से पहुंचे पुलिस पदाधिकारियों ने पोस्टर हटाना शुरू किया.

  • चतरा जिला मुख्यालय स्थित चतरा कॉलेज से सभी मतदानकर्मियों को अहले सुबह से ही रवाना किया जा रहा है. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सभी मतदानकर्मियों को कॉलेज परिसर में प्रवेश कराया जा रहा है. उसके बाद सभी मतदान कर्मी अपने-अपने ईवीएम और अन्य सामग्रियों के साथ रवाना हो रहे हैं. चतरा विधानसभा में चतरा सदर, कान्हाचट्टी, हंटरगंज, प्रतापपुर और कुन्दा प्रखंड है जो कि उग्रवाद प्रभावित. सभी मतदान कर्मी आज क्लस्टर तक पहुंच जाएंगे.

  • पलामू में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर डाल्टनगंज के जीएलए कॉलेज परिसर और चियांकी हवाई अड्डा से सभी मतदानकर्मियों को रवाना किया जा रहा है. पांचों विधानसभा क्षेत्र में मतदानकर्मियों को भेजा जा रहा है. वहीं, अतिसंवेदनशील बूथों पर भी मतदानकर्मियों को एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर से भेजा जा रहा है. चुनाव को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट पर है. जगह-जगह जवानों को भी तैनात किया गया है. नक्सली इलाकों में सीआरपीएफ और आईटीबीपी के जवानों द्वारा गस्ती चलाई जा रही है.

  • मैं हेमंत सोरेन से पूछना चाहता हूं. जब झारखंड को अलग राज्य बनाने की बात की जा रही थी, तब कांग्रेस ने क्या कदम उठाए थे. कांग्रेस ने उसे लटकाए रखा. वह बीजेपी के अटल जी थे, जिन्होंने झारखंड को अलग राज्य बनने का सौभाग्य दिया.

    -अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष, बीजेपी

  • झारखंड देश का तीसरा सबसे भ्रष्ट राज्य है, यह देन है इस डबल इंजन-डबल विनाश नामक बिना डब्बों की गाड़ी का. चलंत कार्यालय विकसित देशों में जनता तक सीधे जुड़ाव का सर्वोत्तम साधन माना जाता है. इसलिए आपकी अपनी सरकार भी इस नीति को अपनाते हुए आप तक सीधे सुविधाएं पहुंचाने का काम करेगी. 

    - हेमंत सोरेन, कार्यकारी अध्यक्ष, झारखंड मुक्ति मोर्चा

  • पहले चरण में 13 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी. इनमें 27-चतरा (एससी), 68-गुमला (एसटी), 69-बिशुनपुर (एसटी), 72-लोहरदगा (एसटी), 73-मनिका (एसटी), 74-लातेहार (एससी), 75-पांकी, 76-डाल्टेनगंज, 77-विश्रामपुर, 78-छत्तरपुर (एससी), 79-हुसैनाबाद, 80-गढ़वा और 81-भवनाथपुर शामिल है. इन विधानसभा सीटों के सभी मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से मतदान प्रारंभ किया जाना है.

  • चुनाव प्रचार के अंतिम दिन केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने चतरा और गढ़वा में दो रैलियों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने अनुच्छेद-370 के साथ ही राम मंदिर विवाद के समाधान में देरी के लिए कांग्रेस की आलोचना की. साथ ही झारखंड से नक्सलवाद को खत्म करने का दावा भी किया.

  • पहले चरण में शामिल सीटों पर प्रमुख उम्मीदवारों में स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव और पूर्व मंत्री और 136 करोड़ रुपये के दवा घोटाले के आरोपी भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता भानु प्रताप शाही शामिल हैं.

  • पहले चरण में 37,83,055 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. 13 सीटों पर कुल 189 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा. भवनाथपुर विधानसभा सीट पर सबसे ज्यादा 28 उम्मीदवार चुनाव में अपना भाग्य आजमा रहे हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link