Lok Sabha Election 2024: हिट विकेट हुए कन्हैया कुमार और पप्पू यादव, यहां देखें INDIA की सीट शेयरिंग
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2179298

Lok Sabha Election 2024: हिट विकेट हुए कन्हैया कुमार और पप्पू यादव, यहां देखें INDIA की सीट शेयरिंग

loksabha Chunav 2024:नई दिल्ली में  तीन दिनों तक मंथन के बाद आखिर महागठबंधन में सीट बंटवारे का ऐलान का दिया है. इसमें बिहार में RJD 26, कांग्रेस 9 और वाम दल 5 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे.

(फाइल फोटो)

Patna: loksabha Chunav 2024:नई दिल्ली में  तीन दिनों तक मंथन के बाद आखिर महागठबंधन में सीट बंटवारे का ऐलान का दिया है. इसमें बिहार में RJD 26, कांग्रेस 9 और वाम दल 5 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. सीट शेयरिंग के ऐलान के समय  प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश सिंह, सीपीआई नेता रामनरेश पांडेय के साथ ही राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, मनोज झा, अब्दुल बारी सिद्दीकी सहित कई नेता मंच पर मौजूद रहे. 

की घोषणा कर दी गई. इसके तहत बिहार में राजद  26, कांग्रेस 9 और वाम दल 5 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रहे हैं. सीटों की घोषणा के समय प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश सिंह, सीपीआई नेता रामनरेश पाण्डेय के साथ ही राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, मनोज झा, अब्दुल बारी सिद्दीकी सहित कई नेता मौजूद रहे.

इन जगहों से RJD लड़ेगी चुनाव

  • गया

  • नवादा

  • जहानाबाद

  • औरंगाबाद

  • बक्सर

  • पाटलिपुत्र

  • मुंगेर

  • जमुई

  • बांका

  • वाल्मिकीनगर

  • पूर्वी चंपारण

  • शिवहर

  • सीतामढ़ी

  • वैशाली

  • सारण

  • सिवान

  • गोपालगंज

  • उजियारपुर

  • दरभंगा

  • मधुबनी

  • झंझारपुर

  • सुपौल

  • मधेपुरा

  • पूर्णिया

  • अररिया 

  • हाजिपुर

कांग्रेस

  • किशनगंज

  • कटिहार

  • भागलपुर,

  • मुजफ्फरपुर

  • समस्तीपुर

  • पश्चिमी चंपारण

  • पटना साहिब

  • सासाराम

  • महाराजगंज

CPI- ML

  • आरा

  • काराकाट

  • नालंदा

  • CPI- बेगूसराय

  • CPM- खगड़िया

पूर्णिया से कटा पप्पू यादव का टिकट 

सीट शेयरिंग के ऐलान के बाद पप्पू यादव को बड़ा झटका लगा है. उन्हें पूर्णिया से टिकट नहीं मिला है. राजद ने यहां से बीमा भारती को उम्मीदवार बनाया है. बीमा भारती ने हाल में ही नामांकन के दौरान कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि पप्पू यादव का आशीर्वाद उन्हें मिलेगा. वहीं, हाल में ही पप्पू यादव ने अपनी पार्टी का विलय कांग्रेस में कराया था. इस दौरान उन्होंने कहा था कि वो पूर्णिया से ही चुनाव लड़ेंगे. इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा था, 'दुनिया छोड़ सकते हैं, पूर्णिया नहीं.'