Bihar Floor Test: नवादा में जेडीयू के जिन विधायक डॉक्टर संजीव कुमार को नवादा में रोका गया था, उन्हें प्रशासन के लोग विधानसभा लेकर आ रहे थे. कहा जा रहा था कि फ्लोर टेस्ट के समय वह विधानसभा पहुंच जाएंगे.
Trending Photos
Bihar Floor Test: बिहार में फ्लोर टेस्ट से पहले आरजेडी को बड़ा झटका लगा है. लखीसराय से आने वाले एक और विधायक प्रह्लाद यादव ने पाला बदल लिया है. वहीं, आरजेडी के दो विधायक नीलम देवी और चेतन आनंद सत्ता पक्ष के साथ हो गए हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि आरजेडी के ये तीनों विधायक क्रॉस वोटिंग करेंगे. फ्लोर टेस्ट के मौके पर भारतीय जनता पार्टी को बड़ा धक्का लगा है. भाजपा के तीन विधायक सोमवार को विधानसभा नहीं पहुंचे हैं. ये तीन विधायक हैं रश्मि वर्मा, भागीरथी देवी और मिश्रीलाल. हालांकि भाजपा नेता अब भी तीनों के विधानसभा पहुंचने के दावे कर रहे हैं पर रश्मि वर्मा से भाजपा नेताओं का अभी तक संपर्क नहीं हो पाया है.
जेडीयू के 3 और भाजपा के 3 विधायक विधानसभा नहीं पहुंचे हैं. जाहिर सी बात है कि ये विधायक अनुपस्थित रहकर अपने विरोधी दलों को फायदा पहुंचा सकते हैं. अब सवाल यह है कि सत्ताधारी दल या गठबंधन के विधायक क्यों टूटेंगे और विरोधी दल राजद के साथ जाने से उन्हें क्या फायदा हो सकता है. वहीं एक सवाल यह भी है कि राजद जैसे कैडर बेस पार्टी के विधायक क्यों टूटेंगे और नीतीश कुमार को फायदा पहुंचाकर उन्हें क्या हासिल हो सकता है.
जेडीयू विधायक डॉ. संजीव बिहार विधानसभा पहुंचे. बता दें नवादा में जेडीयू के जिन विधायक डॉक्टर संजीव कुमार को नवादा में रोका गया था, उन्हें प्रशासन के लोग विधानसभा लेकर आ रहे थे. कहा जा रहा था कि फ्लोर टेस्ट के समय वह विधानसभा पहुंच जाएंगे.
यह भी पढ़ें: BJP को झटका, 3 MLAs के लापता होने से सम्राट-विजय के क्राइसिस मैनेजमेंट पर उठे सवाल
वहीं, विधानसभा में स्पीकर को हटाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. वहीं, बीजेपी के तीन विधायक अबतक सदन में नहीं पहुंचे हैं. जानकारी के मुताबिक, भागीरथी, रश्मि वर्मा और मिश्रीलाल यादव विधानसभा से एबसेंट हैं.