Bihar Lok Sabha Election 2024 Winners List: बिहार में कौन जीता और कौन हारा, यहां देखें
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2278412

Bihar Lok Sabha Election 2024 Winners List: बिहार में कौन जीता और कौन हारा, यहां देखें

Bihar Constituency-Wise Result 2024: लोकसभा चुनाव की मतगणना में कांटे की टक्कर के बीच जीते हुए उम्मीदवारों के नामों की सूची हम आपके लिए पेश कर रहे हैं. सभी सीटों की जानकारी आप यहां से ले सकते है. 

लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024

Bihar Lok Sabha Election 2024 Winners List: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे सामने आ चुके हैं. बिहार की तस्वीर भी पूरी तरह से साफ हो चुकी है. इस बार बिहार की कुल 40 में से एनडीए को 30 सीटें मिलीं. वहीं इंडिया गठबंधन को 9 सीटें और निर्दलीय को एक सीट पर जीत हासिल हुई. वहीं इस बार जेडीयू को अच्छी सफलता हाथ लगी है. लोजपा रामविलास ने अपनी सारी सीटों कब्जा जमाया.आखिरकार लोकसभा चुनाव के बाद मतों की गिनती शांतिपूर्वक संपन्न हो गई. सभी सीटों का रिजल्ट सामने आ गया है. नीचे दी गई लिस्ट आप देख सकते है. आपको सभी सीटों का अपडेट मिल जाएगा कि कहां किस पार्टी ने बाजी मारी है. 

READ ALSO: एनडीए में चिराग पासवान की पार्टी के प्रदर्शन ने सभी को चौंकाया, सभी 5 सीटों पर आगे

लोकसभा सीट                जीते/आगे प्रत्याशी
अररिया प्रदीप कुमार सिंह (BJP)
आरा
सुदामा प्रसाद (CPI ML)
उजियारपुर नित्यानंद राय (BJP)
औरंगाबाद
अभय कुशवाहा  (RJD)
कटिहार
तारीक अनवर (INC)
काराकाट राजाराम सिंह (CPI ML)
किशनगंज डॉ. मोहम्मद जावेद (INC)
खगड़िया राजेश वर्मा (LJPR)
गया जीतनराम मांझी (HAM)
गोपालगंज आलोक सुमन (RJD)
जमुई अरुण भारती (LJPR)
जहानाबाद सुरेंद्र यादव (RJD)
झंझारपुर रामप्रीत मंडल (JDU)
दरभंगा
गोपालजी ठाकुर (BJP)
नवादा विवेक ठाकुर
नालन्दा कौशलेंद्र कुमार (JDU)
पटना साहिब रविशंकर प्रसाद (BJP)
पाटलिपुत्र
मीसा भारती (RJD)
सारण राजीव प्रताप रूडी (BJP)
महाराजगंज जनार्दन सिंह सिग्रीवाल (BJP)
मुंगेर राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह (JDU)
हाजीपुर चिराग पासवान (LJPR)
वैशाली वीणा देवी (LJPR)
पश्चिम चम्पारण डॉ. संजय जायसवाल (BJP)
पूर्णिया पप्पू यादव (IND)
पूर्वी चम्पारण राधामोहन सिंह (BJP)
बक्सर मिथिलेश तिवारी (BJP)
बांका गिरधारी यादव (JDU)
बेगूसराय गिरिराज सिंह (BJP)
भागलपुर
अजय मंडल (JDU)
मधुबनी अशोक यादव (BJP)
मधेपुरा दिनेशचंद्र यादव (JDU)
मुजफ्फरपुर राजभूषण निषाद  (BJP)
वाल्मीकि नगर सुनील कुमार (JDU)
शिवहर लवली आनंद (JDU)
समस्तीपुर शांभवी चौधरी (LJPR)
सासाराम मनोज कुमार (INC)
सीतामढ़ी देवेश ठाकुर (BJP)
सीवान विजय लक्ष्मी कुशवाहा (JDU)
सुपौल दिलेश्वर कामत (JDU)
 

Trending news