Bihar Lok Sabha Election Result 2024: क्या उप-प्रधानमंत्री बनेंगे नीतीश कुमार? PM मोदी से मुलाकात ने बढ़ाई हलचल
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2277102

Bihar Lok Sabha Election Result 2024: क्या उप-प्रधानमंत्री बनेंगे नीतीश कुमार? PM मोदी से मुलाकात ने बढ़ाई हलचल

Bihar Lok Sabha Election Result 2024: चर्चा है कि चुनावी पिच पर प्रदर्शन के आधार पर ही नई सरकार में हिस्सेदारी मिलेगी. कहा जा रहा है कि आने वाले समय में बिहार की राजनीति में बड़ा उलटफेर देखने को मिल सकता है. नीतीश कुमार को दिल्ली बुलाया जा सकता है और बिहार की कमान बीजेपी अपने हाथों में कमान ले सकती है. 

CM नीतीश-PM मोदी

Bihar Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 की काउंटिंग का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. सात चरणों में हुए चुनाव के बाद बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए और कांग्रेस के नेतृत्व वाले इंडी अलायंस ने अपनी-अपनी जीत का दावा किया है. रिजल्ट से पहले आए एग्जिट पोल्स में फिर से प्रचंड बहुमत के साथ मोदी सरकार की वापसी हो रही है. वहीं विपक्षी दलों के नेताओं ने एग्जिट पोल्स को फर्जी बताया है. अब थोड़ी देर में पता चल जाएगा कि जनता ने किसके वादों-दावों पर भरोसा जताया है. रिजल्ट से ठीक एक दिन पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली पहुंचे और वहां जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इसके बाद सियासी गलियारों में चर्चा हो रही है कि नई सरकार में नीतीश कुमार उप मुख्यमंत्री बन सकते हैं. 

नीतीश कुमार का दिल्ली दौरा निजी था, वह अपनी स्वास्थ्य संबंधी समस्या के इलाज के लिए दिल्ली पहुंचे थे. दिल्ली से पटना वापसी से पहले नीतीश ने पीएम मोदी से भी जाकर मुलाकात की. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिलने का प्लान था, लेकिन अंत समय में वह कैंसिल हो गया. रिजल्ट से पहले पीएम मोदी से नीतीश की मुलाकात बड़ी अहम मानी जा रही है. चर्चा है कि दोनों नेताओं ने नई सरकार के गठन पर भी चर्चा की है. कहा जा रहा है कि चुनावी पिच पर प्रदर्शन के आधार पर ही नई सरकार में हिस्सेदारी मिलेगी. 

ये भी पढ़ें- थ्री लेयर सिक्योरिटी में रखी हैं EVM, जानें काउंटिंग के लिए EC ने की है क्या तैयारी?

एग्जिट पोल्स के अनुसार बिहार में एनडीए को कुछ सीटों का नुकसान हो रहा है. एनडीए में सबसे कमजोर कड़ी नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू साबित हो सकती है. कहा जा रहा है कि अगर लोकसभा चुनाव के रिजल्ट में बीजेपी और अन्य सहयोगियों का प्रदर्शन जेडीयू से अच्छा होता है. तो आने वाले समय में बिहार की राजनीति में बड़ा उलटफेर देखने को मिल सकता है. नीतीश कुमार को दिल्ली बुलाया जा सकता है और बिहार की कमान बीजेपी अपने हाथों में कमान ले सकती है. नीतीश कुमार के कद को देखते हुए उप-प्रधानमंत्री बनाया जा सकता है. 

Trending news