Bihar Politics: रोहिणी के ट्वीट से कड़ाके की ठंड में गरमाई बिहार की राजनीति, राजद ने बताया- 'अभिव्यक्ति की आजादी'
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2077882

Bihar Politics: रोहिणी के ट्वीट से कड़ाके की ठंड में गरमाई बिहार की राजनीति, राजद ने बताया- 'अभिव्यक्ति की आजादी'

Bihar Politics: परिवारवाद को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान पर लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने ट्वीट किया. जिसके बाद अब बिहार में एक बार फिर से राजनीति तेज हो गई है. 

Bihar Politics: रोहिणी के ट्वीट से कड़ाके की ठंड में गरमाई बिहार की राजनीति, राजद ने बताया- 'अभिव्यक्ति की आजादी'

पटनाः Bihar Politics: परिवारवाद को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान पर लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने ट्वीट किया. जिसके बाद अब बिहार में एक बार फिर से राजनीति तेज हो गई है. भाजपा इस ट्वीट को मुख्यमंत्री के संदर्भ में बता रही है तो वहीं राजद इस ट्वीट को अभिव्यक्ति की आजादी बता रही है.

'अभिव्यक्ति सामाजिक जीवन में जीने वाले लोगों की होती है'
राष्ट्रीय जनता दल के मुख्य प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा कि अभिव्यक्ति सामाजिक जीवन में जीने वाले लोगों की होती है और अपनी मन की बात लिखते हैं. वह पूरे देश की राजनीति के संदर्भ में लिखा गया है. किसी व्यक्ति से जोड़कर कुछ सर्टेन लोग दिखाने की कोशिश कर रहे हैं जो सही नहीं है. समाजवादियों की जो सिद्धांत है जो उसूल है वह अपने बड़ा मजबूती से उन विचारधाराओं को रखते हैं. वह बातें इस संदर्भ में कही गई है, लेकिन कुछ लोग इसे जोड़ कर देख रहे हैं.

'भ्रष्टाचारियों के गोद में चले गए थे नीतीश कुमार'
वहीं भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता राकेश सिंह ने भी इस बयान को लेकर टिप्पणी की और कहा कि ऐसा लग रहा है कि ताश के पत्तों की तरह बिखरने लगा है. यह इंडी गठबंधन रोहिणी आचार्य का ट्वीट भी इस संदर्भ में है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने परिवारवाद पर जो टिप्पणी की उसकी खीज है यह ट्वीट. नीतीश कुमार भ्रष्टाचारियों के गोद में चले गए थे तो यह ट्विटर वार तो अब देखना ही पड़ेगा और ऐसे में यह सरकार अब नहीं चलने वाली है.

'पार्टी के प्रवक्ता का बयान आधिकारिक बयान होता है'
वहीं जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि रोहिणी आचार्य राजद में किसी पद पर नहीं है. पार्टी के प्रवक्ता का बयान आधिकारिक बयान होता है. वहीं उनके परिवार के सदस्य वह हैं तो ऐसे में क्या मतलब उस बयान का निकल जाए. यह राजद और रोहिणी आचार्य खुद बताएंगी.

यह भी पढ़ें- जेडीयू और राजद में सब कुछ ठीक नहीं, अशोक चौधरी ने संभाला डिजास्टर मैनेजमेंट का जिम्मा

Trending news