पटना: भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव में अपने उम्मीदवारों की पांचवीं लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी ने पांचवी लिस्ट में बिहार में गठबंधन के तहत मिले 17 सीटों और झारखंड के बचे हुए 3 सीटों पर अपने उम्मीदवार उम्मीदवारों के जारी कर दिए हैं. पार्टी ने अधिकतर अपने पुराने सांसदों पर ही फिर से भरोसा जताया है. हालांकि बक्सर से अश्विनी चौबे का टिकट इस बार कट गया है. भाजपा ने बक्सर से अश्विनी चौबे जगह मिथिलेश तिवारी को चुनावी मैदान में उतारा है. बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी की अगुवाई में बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में कल देर तक हुए मंथन के बाद ये लिस्ट तैयारी किया गया है. इस बैठक में बीजेपी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सिंह सहित बीजेपी के कई दिग्गज नेता उपस्थित थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बिहार बीजेपी के उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट


पश्चिम चंपारण - संजय जायसवाल


पूर्वी चंपारण- राधा मोहन सिंह


अररिया- प्रदीप कुमार सिंह


औरंगाबाद- सुशील कुमार सिंह


मधुबनी- अशोक कुमार यादव


दरभंगा - गोपाल जी ठाकुर


मुजफ्फरपुर - राज भूषण निषाद


महाराजगंज - जनार्दन सिंह सिग्रिवाल


सारण - राजीव प्रताप रूडी


उजियारपुर - नित्यानंद राय


बेगूसराय - गिरिराज सिंह


नवादा - विवेक ठाकुर


पटना साहिब - रविशंकर प्रसाद


पाटलिपुत्र - रामकृपाल यादव


आरा- राजकुमार सिंह


बक्सर - मिथिलेश तिवारी


सासाराम - शिवेश राम


वहीं दूसरी तरफ झारखंड की बात करें तो बीजेपी ने वहां पहले ही 11 सीटों पर प्रत्याशियों के तय कर दिए थे. जिसके बाद आज पार्टी ने आज तीन उम्मीदवारों के नामों का घोषणा कर दी है.शिबू सोरेन की बड़ी बहू सीता सोरेन को उनकी पार्टी छोड़ने का इनाम मिला है.पार्टी ने सीता सोरेन को दुमका से अपना उम्मीदवार बनाया है.  इसके अलावा कालीचरण सिंह को चतरा तो ढुलू महतो को धनबाद से अपना उम्मीदवार बनाया है.


झारखंड बीजेपी उम्मीदवारों की लिस्ट


दुमका- सीता सोरेन


चतरा- कालीचरण सिंह


धनबाद- ढुलू महतो


ये भी पढ़ें- Mujahid Alam Profile: कौन हैं JDU के इकलौते मुस्लिम उम्मीदवार मुजाहिद आलम, जानें उनके बारे में सबकुछ