Bihar Politics: तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा था कि नीतीश की गलतियों का परिणाम है कि लालू और तेजस्वी का वनवास खत्म हो गया. गिरिराज के इस बयान पर जेडीयू नेता और बिहार सरकार में मंत्री श्रवण कुमार भड़क गए और जवाब में कहा कि गिरिराज सिंह के बयान को कोई सुनता भी है क्या?
Trending Photos
Bihar Politics: बिहार में हाल ही में नीतीश कुमार ने पाला बदलकर बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाई है. नई सरकार बने अभी एक महीना भी पूरा नहीं हुआ है और बीजेपी और जेडीयू के बीच फिर से खटपट शुरू हो चुकी है. जेडीयू कोटे से बिहार सरकार में मंत्री श्रवण कुमार ने बीजेपी के फायरब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बारे में चौंकाने वाली बात कही है. दरअसल, बेगूसराय से बीजेपी सांसद एवं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार की ये भूल थी जो लालू और तेजस्वी का उदय हो गया. गिरिराज के इस बयान पर जेडीयू नेता श्रवण कुमार भड़क गए और जवाब में कहा कि गिरिराज सिंह के बयान को कोई सुनता भी है क्या?
मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि हम लोग तो गिरिराज जी का बयान नहीं देखते हैं. वह क्या बोलते हैं, वही समझ सकते हैं. दूसरा कौन समझ सकता है? जेडीयू नेता ने कहा कि नीतीश जी की भूल थी कि भाजपा की भूल थी या गिरिराज सिंह की भूल थी, जिनका भी भूल हो सुधार लेना चाहिए. जेडीयू नेता ने कहा कि हम केवल अपनी बात रखते हैं, अपना काम करते हैं. जो जिम्मा मिला है हम वही काम करते हैं. दाहिने-बाएं कुछ नहीं करते हैं. बता दें कि श्रवण कुमार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेहद करीबी माने जाते हैं. वह सीएम के गृहजिले नालंदा से चुनाव जीतकर आते हैं.
ये भी पढ़ें- न्यायालय में 6बार लिखित माफी मांगने वाले केजरीवाल झूठों के सरताज: सुशील मोदी
बता दें कि तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा था कि नीतीश की गलतियों का परिणाम है कि लालू और तेजस्वी का वनवास खत्म हो गया. नीतीश कुमार अगर भूल नहीं किए होते तो आज इनका कहीं अता-पता नहीं होता. बीजेपी नेता ने आगे कहा था कि नीतीश कुमार की भूल का परिणाम है कि लालू यादव और तेजस्वी का उदय हुआ. तेजस्वी को नीतीश कुमार का लॉकेट लगाकर घूमना चाहिए ना कि उनको गाली देने चाहिए.