पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 7 फरवरी को नई दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे. 2 दिन के इस दौरे में सीएम नीतीश कुमार गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात करेंगे. बताया जा रहा है कि इन मुलाकातों में लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई जाएगी. पिछले महीने की 28 जनवरी को ही नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू एनडीए का हिस्सा बनी थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

9 अगस्त 2022 को जब नीतीश कुमार और उनकी पार्टी महागठबंधन का हिस्सा बने थे, उसके बाद से गृह मंत्री अमित शाह से उनकी दूरियां बढ़ गई थीं. ​​अपने बिहार दौरे पर अमित शाह ने कई बार नीतीश कुमार को आड़े हाथों लिया था. अमित शाह ने तो नीतीश कुमार के लिए दरवाजे हमेशा के लिए बंद होने की बात कही थी. उसके बाद नीतीश कुमार की पार्टी और भाजपा नेताओं के बीच काफी बयानबाजी हुई थी और दोनों ओर से काफी तल्ख टिप्पणी की गई थी. 


पटना में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक के बाद गृह मंत्री अमित शाह और सीएम नीतीश कुमार के बीच यह पहली मुलाकात होगी. नीतीश कुमार से पहले पीएम मोदी से भाजपा के दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने सोमवार को मुलाकात की थी.


डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने बिहार के गौरव स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिए जाने के फैसले के लिए पीएम मोदी का धन्यवाद किया. इन दोनों नेताओं की पीएम मोदी से मुलाकात संसद भवन परिसर में बने पीएम कार्यालय में हुई.


ये भी पढ़िए- ED के एक्शन ने चंपई सोरेन की बदल दी किस्मत, जानें अब इन्हें कितनी मिलती है सैलरी?