Lok Sabha Elections 2024 Schedule: झारखंड की कुल 14 लोकसभा सीटों में से 11 सीटों पर बीजेपी अपने उम्मीदवार उतार चुकी है. वहीं ‘इंडिया’ गठबंधन को तगड़ा झटका लगा है. यहां सीपीआई ने इंडिया ब्लॉक से अलग होकर अपने 8 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान किया है.
Trending Photos
Lok Sabha Elections 2024 Schedule: चुनाव आयोग की ओर से आज यानी शनिवार (16 मार्च) को लोकसभा चुनाव 2024 का आधिकारिक ऐलान किया जाएगा. निर्वाचन आयोग की ओर से शुक्रवार (15 मार्च) को इसकी जानकारी दी गई थी. निर्वाचन आयोग ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा था कि लोकसभा चुनाव और कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा करने के लिए शनिवार को दोपहर तीन बजे एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया जाएगा. इलेक्शन कमीशन की ओर से चुनाव का बिगुल आज फूंक दिया जाएगा, लेकिन झारखंड में विपक्षी गठबंधन इंडिया में अभी तक सीटों का बंटवारा नहीं हो सका है. यहां बीजेपी ने बढ़त बना ली है. यहां भगवा पार्टी ने 14 में से 11 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार चुकी है.
झारखंड में ‘इंडिया’ गठबंधन को तगड़ा झटका लगा है. यहां सीपीआई ने इंडिया ब्लॉक से अलग होकर अपने 8 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. सीपीआई के राज्य सचिव महेंद्र पाठक ने कहा कि हमने अपने दम पर लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है, लेकिन कांग्रेस और ‘महागठबंधन’ ने अभी तक सीट बंटवारे पर कोई बातचीत नहीं की है. इसलिए हमने अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है. उन्होंने घोषणा की कि पार्टी रांची, हजारीबाग, कोडरमा, चतरा, पलामू, गिरिडीह, दुमका और जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्रों में अपने उम्मीदवार उतारेगी.
ये भी पढ़ें- झारखंड में किस लोकसभा क्षेत्र में कब होंगे चुनाव, कुछ ही देर मे होगा तारीखों का ऐलान
उधर बीजेपी की ओर से घोषित उम्मीदवारों में गोड़ा से निशिकांत दुबे, कोडरमा से अन्नपूर्णा देवी, रांची से संजय सेठ, जमशेपुर से विद्युत वरण महतो, सिंहभूम से गीता कोड़ा, हजारीबाग से मनीष जायसवाल, राजमहल से ताला मरांडी, दुमका से सुनील सोरेन, पलामू से वीडी राम, खूंटी से अर्जुन मुंडा और लोहरदगा से समीर उरांव को मैदान में उतारा गया है. कांग्रेस से आने वाली गीता कोड़ा को भी टिकट दिया गया है. पार्टी ने उन्हें सिंहभूम सीट से मैदान में उतारा है. पिछले चुनाव में गीता कोड़ा इस सीट से कांग्रेस की टिकट पर मैदान में थीं और बीजेपी के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा को 72 हजार से अधिक वोटों से हराया था.
ये भी पढ़ें- झारखंड में I.N.D.I.A. को लग सकता है बड़ा झटका, और बढ़ सकती हैं NDA की सीटें
इसके अलावा निशिकांत दुबे, अन्नपूर्णा देवी, सुनील सोरेन, विद्युत बरन महतो, अर्जुन मुंडा, वीडी राम, संजय सेठ को फिर से मौका दिया गया है. हजारीबाग सीट से सांसद जयंत सिन्हा के चुनाव लड़ने से इनकार करने के बाद पार्टी ने मनीष जायसवाल को उतारा है. तो वहीं लोहरदगा सीट पर सुदर्शन भगत का टिकट काटकर समीर उरांव को मौका दिया जाएगा. हालांकि, चतरा, धनबाद और गिरिडीह सीट को लेकर सस्पेंस अभी तक बरकरार है. बीजेपी ने प्रत्याशियों की दूसरी सूची में भी इन सीटों पर प्रत्याशी नहीं उतारे हैं.