Loksabha Chunav 2024: बिहार में पूर्णिया लोकसभा सीट से पप्पू यादव ने निर्दलीय नामांकन भर दिया है.पूर्णिया लोकसभा से निर्दलीय नामांकन भरने के बाद पप्पू यादव ने कहा, "कांग्रेस का समर्थन प्राप्त है, निर्दलीय चुनाव लड़ना पड़ा. बहुत सारे लोगों ने हमारी राजनीतिक हत्या करने की साजिश की.
Trending Photos
Patna: Loksabha Chunav 2024: बिहार में पूर्णिया लोकसभा सीट से पप्पू यादव ने निर्दलीय नामांकन भर दिया है.पूर्णिया लोकसभा से निर्दलीय नामांकन भरने के बाद पप्पू यादव ने कहा, "कांग्रेस का समर्थन प्राप्त है, निर्दलीय चुनाव लड़ना पड़ा. बहुत सारे लोगों ने हमारी राजनीतिक हत्या करने की साजिश की. हमेशा से पूर्णया की जनता ने पप्पू यादव को जात-पात से ऊपर रखा है.सबकी एक ही आवाज है पप्पू और पूर्णिया.मैं INDIA गठबंधन को मजबूत करूंगा, मेरा संकल्प राहुल गांधी हैं."
अपने माता-पिता से आशीर्वाद लेकर निकल परे पप्पू यादव
मां ने अपने बेटे को विजय तिलक लगाकर चुनाव के मैदान में भेजा है. पिछले एक सप्ताह से पप्पू यादव को चुनाव को लेकर जो अटकलों का बाजार गर्म था अब उस पर विराम लग गया है. उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन करने का मन बना लिया है और अपने समर्थकों के साथ लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन के लिए निकल पड़े है. पप्पू यादव ने कहा कि हमे कांग्रेस का समर्थन प्राप्त है, लालू जी का भी आशीर्वाद मिला हुआ है. वहीं उनकी मां शांति देवी ने कहां कि हमारे बेटे को सबका आशीर्वाद है वह जीतेंगे.
वहीं कांग्रेस की ओर से पप्पू यादव को सख्त चेतावनी दी गई है कि अपनी जिद छोड़ दें. कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा कि पप्पू यादव कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार नहीं है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कोटे में जो 9 सीट आई है उसमें पूर्णिया नहीं है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता महागठबंधन की ओर से राजद उम्मीदवार बीमा भारती को जिताएगा. कांग्रेस प्रवक्ता के बयान से साफ है कि कांग्रेस पार्टी की ओर से पप्पू यादव को बीच मझधार में छोड़ दिया गया है.