Lok Sabha Elections 2024: RJD को बड़ा झटका, वरिष्ठ नेता वृषिण पटेल ने दिया इस्तीफा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2202434

Lok Sabha Elections 2024: RJD को बड़ा झटका, वरिष्ठ नेता वृषिण पटेल ने दिया इस्तीफा

Lok Sabha Election 2024: बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह पूर्व सांसद वृषिण पटेल ने आरजेडी से इस्तीफा दे दिया है. पूर्व शिक्षा मंत्री सह पूर्व सांसद वृषिण पटेल ने पार्टी को इस्तीफा सौंप दिया है. बता दें कि वृषिण पटेल आरजेडी पार्टी के उपाध्यक्ष थे. 

वरिष्ठ नेता वृषिण पटेल ने दिया RJD से दिया इस्तीफा

पटना: Lok Sabha Election 2024: बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह पूर्व सांसद वृषिण पटेल ने आरजेडी से इस्तीफा दे दिया है. पूर्व शिक्षा मंत्री सह पूर्व सांसद वृषिण पटेल ने पार्टी को इस्तीफा सौंप दिया है. बता दें कि वृषिण पटेल आरजेडी पार्टी के उपाध्यक्ष थे. 

वृषिण पटेल ने प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को लिखा पत्र
आरजेडी प्रदेश उपाध्यक्ष रहे वृषिण पटेल ने प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को लिखे पत्र में लिखा कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को समर्पित कार्यकर्ता, पार्टी को सींचने वालों की आवश्यकता नहीं रही. आरजेडी डेमोक्रेसी नहीं सिंगल विंडो सिस्टम चला रही है. सांप्रदायिक सद्भाव और सामाजिक न्याय में भी पार्टी को आस्था नहीं रही. लिहाजा वे दुखी मन से इस्तीफा दे रहे हैं.

'वो भविष्य में खुद के लिए कांटा बो रहे हैं जो उन्हें ही चुभेगा'
उन्होंने आगे लिखा कि तेजस्वी यादव ने जो कुनवा तैयार किया है, वो भविष्य में खुद के लिए कांटा बो रहे हैं जो उन्हें ही चुभेगा. राजद द्वारा उतारे गए उम्मीदवारों पर उन्होंने कहा कि जनता फैसला करेगी कि क्या करना है. दरअसल, वैशाली से टिकट इन्हे न देकर पार्टी ने मुन्ना शुक्ला को उम्मीदवार बना दिया. जबकि वैशाली से सांसद भी रहे हैं वृषिण पटेल. वृषिण पटेल का कहना है कि मुन्ना शुक्ला, अशोक महतो के परिवार, बीमा भारती और ऐसे ही लोगों को पार्टी तब्ज जो दे रही है. 

बता दें कि वृषिण पटेल बिहार के वरिष्ठ राजनीतिज्ञों में से एक हैं और कुर्मी जाति के कद्दावर नेताओं में गिने जाते हैं. वे बिहार सरकार के मंत्री और पूर्व सांसद भी रह चुके हैं. 

इनपुट- रजनीश

यह भी पढ़ें- Araria Lok Sabha Election: टिकट कटने पर सरराफज आलम हुए भावुक, कहा- 'RJD ने सिर्फ धोखा ही नहीं, बल्कि पीठ में छुरा घोपा'

Trending news