Bihar News: महागठबंधन को एक और झटका, अब कांग्रेस विधायक नीतू सिंह ने पाला बदला
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2136873

Bihar News: महागठबंधन को एक और झटका, अब कांग्रेस विधायक नीतू सिंह ने पाला बदला

Bihar News in Hindi: बिहार में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है. हिसुआ से कांग्रेस की विधायक नीतू सिंह ने पार्टी छोड़ने का फैसला किया है. देर रात उन्होंने डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा से मुलाकात की, जिसके बाद वो बीजेपी में शामिल हो गई हैं.

बीजेपी में शामिल हुई नीतू सिंह

Bihar: Bihar News in Hindi: बिहार में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है. हिसुआ से कांग्रेस की विधायक नीतू सिंह ने पार्टी छोड़ने का फैसला किया है. देर रात उन्होंने डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा से मुलाकात की, जिसके बाद वो बीजेपी में शामिल हो गई हैं. 

बीजेपी में जाने के दिए थे सकेंत 

बिहार में विधायकों के पाला बदलने का सिलसिला जारी है. बिहार में कांग्रेस की विधायक नीतू सिंह ने भी शुक्रवार को भाजपा के साथ जाने के संकेत दे दिए थे. पटना में शुक्रवार को पत्रकारों से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि सांसद बनने का मन कर रहा है, अगर भाजपा नवादा सीट से टिकट देती है तो वे भाजपा में जाने के लिए सोचेंगी. उनसे जब पूछा गया कि भाजपा अगर टिकट देती है तब उन्होंने साफ लहजे में कहा कि भाजपा में चली जाऊंगी. उन्होंने कांग्रेस से भी नवादा लोकसभा क्षेत्र से टिकट देने की मांग की.

इससे पहले शुक्रवार को राजद के विधायक भरत बिंद भाजपा के पाले में आ गए हैं. इससे पहले भी कांग्रेस के दो विधायक सिद्धार्थ सौरव और मुरारी गौतम भाजपा के पक्ष में आ चुके हैं. बिहार में एनडीए की फिर से सरकार बनने के बाद महागठबंधन के सात विधायक सत्ता पक्ष की ओर आ चुके हैं.

कांग्रेस के अभी तक तीन विधायकों ने अपना पाला बदला है. नीतू सिंह से पहले कांग्रेस के विधायक मुरारी गौतम और सिद्धार्थ सौरभ ने भी पाला बदला था. इसके अलावा उन्होंने PM मोदी की तारीफ भी की थी. इस दौरान उन्होंने कहा था कि PM मोदी राहुल गांधी से बड़े नेता है.

(इनपुट भाषा के साथ)

 

Trending news