Hina Shahab News: हिना शहाब ने कहा है कि मेरे लिए हरा पीला लाल गेरुआ कोई कलर गैर नहीं है. ये सभी हमारे अपने रंग हैं. चुनावी साल में हिना शहाब के इस बयान ने सीवान का राजनीतिक पारा चढ़ा दिया है. माना जा रहा है कि इस बार वह चिराग की पार्टी लोजपा (रामविलास) के टिकट पर चुनाव लड़ सकती हैं.
हिना शहाब, बिहार के दिवंगत बाहुबली नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हैं.
हिना शहाब तीन बार लोकसभा चुनाव लड़ चुकी हैं, लेकिन हर बार हार का सामना करना पड़ा है.
उनके समर्थक लगातार उन्हें राज्यसभा में भेजने की मांग करते रहे हैं.
वह 2009 में पहली बार सीवान से लोकसभा चुनाव लड़ी थीं. 2014 और 2019 में भी हार का सामना पड़ा था.
उनके दिवंगत पति मो. शहाबुद्दीन दो बार विधायक और 4 बार सांसद रह चुके थे.
हिना एक बार फिर से चुनावी समर में उतरने की तैयारी कर रही हैं.
इस बार हिना का राजद से मोहभंग होता नजर आ रहा है. हाल ही में चिराग पासवान ने उनसे मुलाकात की थी.
हिना ने कहा है कि मेरे लिए हरा पीला लाल गेरुआ कोई कलर गैर नहीं है. ये सभी हमारे अपने रंग हैं.
चुनावी साल में हिना शहाब के इस बयान ने सीवान का राजनीतिक पारा चढ़ा दिया है.
माना जा रहा है कि इस बार वह चिराग की पार्टी लोजपा (रामविलास) के टिकट पर चुनाव लड़ सकती हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़