RJD Ghoshnapatra 2024: 15 अगस्त से बेरोजगारी से आजादी, रक्षाबंधन पर बहनों को 1 लाख रुपए, तेजस्वी ने जारी किया घोषणापत्र
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2201995

RJD Ghoshnapatra 2024: 15 अगस्त से बेरोजगारी से आजादी, रक्षाबंधन पर बहनों को 1 लाख रुपए, तेजस्वी ने जारी किया घोषणापत्र

Loksabha Chunav 2024: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राजद का घोषणा पत्र जारी दिया है. इसके लिए उन्होंने राजद ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसका इसका उन्होंने ऐलान किया है.

तेजस्वी यादव

Patna: Loksabha Chunav 2024: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राजद का घोषणा पत्र जारी दिया है. इसके लिए उन्होंने राजद ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसका इसका उन्होंने ऐलान किया है. अपने । घोषणा पत्र में राजद जॉब और महिलाओं पर फोकस कर रही हैं.  इस पत्र को परिवर्तन पत्र का नाम दिया गया है. इससे पहले राजद ने सोशल मीडिया पर लिखा था, "कल सुबह तक इंतजार करिए तेजस्वी बड़ी खुशखबरी देंगे." इस पोस्ट के बाद कई मयाने निकाले जा रहे थे. 

इस दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि विधानसभा चुनाव के समय हमें जो वादे किये थे, उन्हें 17 महीने में पूरा करने की कोशिश की है. इस दौरान हमने आधारित गणना करवाई है. इसके अलावा  हमें वादा किया था कि तमिलनाडु की तर्ज पर आरक्षण सीमा बढ़ाई जाएगी, उसे भी पूरा किया है.

तेजस्वी यादव ने किये ये बड़े वादे

अपने घोषणा पत्र में तेजस्वी यादव ने 24 वादे किये हैं. उन्होंने कहा,

  • युवाओं को 1 करोड़ नौकरी दी जाएगी. 15 अगस्त से बेरोजगारी से आजादी मिलना शुरू हो जाएगी

  • आने वाले रक्षाबंधन पर बहनों को 1 लाख रुपए सहायता दी जाएगी.

  • 500 रुपए में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराएंगे. 

  • ओल्ड पेंशन लागू की जाएगी. 

  • बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाएंगे.

  • स्पेशल पैकेज बिहार को देंगे

  • गरीब महिलाओं को 1 लाख सालाना दिया जाएगा

  • अग्निवीर योजना को बंद किया जाएगा. 

  • भागलपुर, पूर्णिया, रक्सौल, मुजफ्फरपुर और गोपालगंज में 5 नए एयरपोर्ट बनवाए जाएंगे.

  • मंडल कमिशन की बाकी सिफारिशें लागू करेंगे.

  • स्वास्थ्य का अधिकार लागू करेंगे.

  •  200 यूनिट फ्री बिजली दी जाएगी. 

  • 10 फसलों पर एमएसपी दिया जाएगा. 

  • ड्यूटी के दौरान मौत होने पर अद्ध सैनिक बलों को शहीद का दर्जा मिलेगा. 

 

Trending news