Karakat Lok Sabha Seat: 'हम UP से हैं, लेकिन हमारी इच्छा है कि पवन सिंह चुनाव जीत जाये', फैन्स के कमेंट ने गरमाया माहौल
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2239779

Karakat Lok Sabha Seat: 'हम UP से हैं, लेकिन हमारी इच्छा है कि पवन सिंह चुनाव जीत जाये', फैन्स के कमेंट ने गरमाया माहौल

Pawan Singh: पवन सिंह काराकाट सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. वह लगातार इस क्षेत्र में सक्रिय हैं. भोजपुरी स्टार गांव-गांव जाकर लोगों से वोट मांग रहे हैं. वहीं, एक फैन्स ने इंस्टाग्राम पर लिखा- 'जीत पक्की है'.

पवन सिंह

Karakat Lok Sabha Seat: भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री के पावरस्टार कहे जाने वाले पवन सिंह ने 7 मई, 2024 दिन मंगलवार को नबीनगर के कई गांवों में रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने जनसंपर्क किया. पवन सिंह ने प्रचार का ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया. इसके बाद उनके फैन्स लगातार कमेंट कर रहे हैं. एक फैन्स ने ऐसा कमेंट किया, जिससे काराकाट का सियासी माहौल गरमा गया. क्योंकि फैन्स का पूरी तरफ से पवन सिंह के प्रति समर्पण दिखा.  

फैन्स ने लिखा- 'जीत पक्की है'

दरअसल, भोजपुरी के पावरस्टार पवन सिंह ने फैन्स ने इंस्टाग्राम पर कमेंट किया और लिखा- 'हम उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले से है, लेकिन हमारी भी इच्छा है कि पवन सिंह को सासंद बनना चाहिए. अगर कराकाट के साथ बिहार का विकास करना है तो. विजय हो. एक और फैन्स ने लिखा- 'जीत पक्की है'.

पवन सिंह ने क्षेत्र में जनता से संपर्क किया

बता दें कि काराकाट संसदीय सीट से निर्दलीय प्रत्याशी पवन सिंह ने अपने चुनावी क्षेत्र के नबीनगर के पुनपुन कॉलोनी, नवीतार थाना देवी मंदिर, दलित बस्ती, चिरैली स्कूल, भवानोखाप, रघुनाथगंज, शिवसागर देवी मंदिर,जोबे, महावीर मंदिर, बसन बिगहा, न्यू एरिया, दुर्गा चौक, दास मोहल्ला, परसिया मस्जिद, काली मंदिर, शनिश्चर बाजार, जयनगरा, गुरदी, जनकपुर पोखरा, महावीर मंदिर और लेम्बोखाप मंदिर क्षेत्र में जनता से संपर्क किया. 

यह भी पढ़ें:'पवन भैया काराकाट आइल बाड़े', अब कल्लू ने ठाना है पवन सिंह को सांसद बनाना है!

लगातार इस क्षेत्र में सक्रिय हैं पवन सिंह

पवन सिंह काराकाट सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. वह लगातार इस क्षेत्र में सक्रिय हैं. भोजपुरी स्टार गांव-गांव जाकर लोगों से वोट मांग रहे हैं. भोजपुरी सिनेमा जगत के पावरस्टार जनता के बीच अपनी बातों को रख रहे हैं. इस दौरान वह लगातार चुनाव प्रचार कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें:भगवा और नीला कुर्ता, तो गले में पीला गमछा, पवन सिंह इस तरह लुभा रहे मतदाता

Trending news