Lok Sabha Chunav 2024: प्रदीप कुमार सिंह ने 2019 के आम लोकसभा चुनाव में अररिया सीट से वापसी की और जीत हासिल की. इस चुनाव में भाजपा के प्रदीप कुमार सिंह ने राजद के सरफराज आलम को 1,37,241 वोटों के बड़े अंतर से हराया.
Trending Photos
Pradeep Kumar Singh Profile Story: प्रदीप कुमार सिंह ने 2019 के आम चुनाव में अररिया लोकसभा क्षेत्र (Lok Sabha Constituency) से जीत हासिल की. इस चुनाव में उन्होंने राजद के प्रमुख नेता सरफराज आलम (Sarfaraz Alam) को हराया. 2014 के चुनाव में प्रदीप हार गए थे, लेकिन 2009 में उन्होंने जीत हासिल की थी. प्रदीप कुमार सिंह (Pradeep Kumar Singh) की पढ़ाई पटना में हुई है. उनकी पत्नी का नाम मंजू सिंह है और उनकी चार बेटियां हैं. सांसद बनने से पहले प्रदीप कुमार सिंह दो बार विधायक भी रहे हैं. उन्होंने सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय की परामर्शदात्री समिति और ग्रामीण विकास मंत्रालय की संसदीय समिति में भी काम किया है.
प्रदीप कुमार सिंह की पत्नी Housewife है.
पिछले लोकसभा चुनाव- जीत
निर्वाचन क्षेत्र की जानकारी - अररिया
अररिया चुनाव में प्रतियोगी
उम्मीदवार का नाम दल वोट वोट % परिणाम
प्रदीप कुमार सिंह भाजपा 618434 34.25% जीत
सरफराज आलम राजद 481193 26.65% हार
साल 2009 में जीते थे प्रदीप कुमार सिंह
साल 2009 के आम चुनाव में भाजपा के प्रदीप कुमार सिंह ने जीत हासिल की थी. उन्होंने लोजपा के उम्मीदवार जाकिर हुसैन खान को 22,502 वोटों के अंतर से हराया. इसी चुनाव में कांग्रेस के डॉ. शकील अहमद खान को 49,649 वोट मिले थे.
मो.तस्लीमुद्दीन ने दी थी प्रदीप कुमार सिंह को टक्कर
डॉ. शकील अहमद खान (Dr. Shakeel Ahmed Khan) वर्तमान में बिहार के कटिहार जिले के कदवा विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं और बिहार विधानसभा में कांग्रेस के नेता भी हैं. साल 2014 के लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार और सीमांचल के प्रमुख नेता मो.तस्लीमुद्दीन ने भाजपा के प्रदीप कुमार सिंह को 1,46,504 वोटों के बड़े अंतर से हराया. यह पहली बार था जब किसी मुस्लिम उम्मीदवार ने लोकसभा चुनाव जीता था.
उप-चुनाव में भी हारे थे प्रदीप
मो.तस्लीमुद्दीन के निधन के बाद अररिया लोकसभा सीट खाली हो गई थी, जिसके लिए 2018 में उप-चुनाव किया गया. इस उप-चुनाव में मो.तस्लीमुद्दीन के बेटे सरफराज आलम ने राजद की टिकट पर भाजपा के प्रदीप कुमार सिंह को 61,788 वोटों के बड़े अंतर से हराया और जीत हासिल की.
2019 में वापस से हासिल की जीत
उप-चुनाव में हार के बाद प्रदीप कुमार सिंह ने 2019 के आम लोकसभा चुनाव में अररिया सीट से वापसी की और जीत हासिल की. इस चुनाव में भाजपा के प्रदीप कुमार सिंह ने राजद के सरफराज आलम को 1,37,241 वोटों के बड़े अंतर से हराया. प्रदीप कुमार सिंह को कुल 6,18,434 वोट मिले, जबकि सरफराज आलम को 4,81,193 वोट प्राप्त हुए थे.
ये भी पढ़िए- Manish Kashyap: कितना कमाते हैं मनीष कश्यप और कैसे मिला 'Son of Bihar' का टाइटल, 10 पॉइंट में जानें जीवन परिचय