Madhepura News: बाबा सिंहेश्वर नाथ धाम में श्रावणी मेले की धूम, महोत्सव में दूरदराज से आकर भक्त हो रहे शामिल
बिहार का दूसरा देवघर कहे जाने वाले बाबा सिंहेश्वर नाथ धाम में राजकीय श्रावणी मेले का उद्घाटन किया गया है. सिंहेश्वर नाथ धाम में हर साल दूर दराज से शिव भक्त आते है और बाबा का आशीर्वाद लेते है. पूरे सावन मधेपुरा में बोल बम की धूम रहती है.
मधेपुरा: मधेपुरा के प्रसिद्ध सिंहेश्वर नाथ धाम में आज राजकीय श्रावणी मेले का उद्घाटन किया गया है. यह मेला पूरे सावन आयोजित होगा. सिंहेश्वर नाथ धाम में हर साल दूर दराज से शिव भक्त आते है और बाबा का आशीर्वाद लेते है. पूरे सावन मधेपुरा में बोल बम की धूम रहती है. प्रत्येक वर्ष की भाती इस वर्ष भी मेले का आयोजन समिति द्वारा धूमधाम के साथ किया जा रहा है. उद्घाटन समारोह में डीएम विजय प्रकाश मीणा, जिला परिषद अध्यक्ष मंजू देवी और साथ में एसपी संदीप सिंह आदि शामिल हुए.
समारोह को संबोधित करते हुए डीएम विजय प्रकाश मीणा ने कहा कि सिंहेश्वर नाथ धाम के पूरे क्षेत्र को पर्यटन क्षेत्र घोषित करने की दिशा में प्रयास किया जा रहा है. पुराने धर्मशाला को तोड़कर नए धर्मशाला का निर्माण करवाया जाएगा. बाबा सिंहेश्वर नाथ धाम महोत्सव का और अधिक विकास होगा. इसके साथ ही उन्होंने स्थानीय लोगों से ये भी कहा कि कमियां निकालने के बजाय आप लोग साथ में आकर बाबा सिंहेश्वर नाथ धाम की विकास कार्यों में सहयोग करें.
वहीं डीएम विजय प्रकाश मीणा ने कहा कि इस बार श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बाबा सिंहेश्वर नाथ धाम में बेहतर व्यवस्था किया गया है. भीड़ को कंट्रोल करने के लिए हर जगह मंदिर परिसर में बेरिकेटिंग किया गया है. शहर में सड़क से अतिक्रमण हटा कर सड़क चौड़ी की गई है. जिससे दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा मिल सके. उन्होंने कहा कि भागलपुर, सुल्तानगंज तथा नेपाल, बंगाल के अलावे बिहार सहित अन्य राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं के पंडाल, स्नान गृह तथा शौचालय आदि व्यवस्था की गई है, ताकि सभी श्रद्धालुओं को लाभ मिल सके.
बता दें कि बिहार का दूसरा देवघर कहे जाने वाले बाबा सिंहेश्वर नाथ धाम को इस बार राजकीय श्रावणी मेले की दर्जा मिला है. श्रावणी मेले के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था का भी पुख्ता इंतजाम है मेले में दर्जनों दंडाधिकारी भी तैनात किया गया है. बाबा के गर्भगृह से लेकर हर जगह पर सीसीटीवी कैमरा भी लगाया गया है.
ये भी पढ़ें: कांवड़ रूट की दुकानों पर नेमप्लेट विवाद के बीच गया के दुकानदारों ने पेश की मिसाल
ये भी पढ़ें: बिहार NDA में अभी से शुरू हुई सीटों की बार्गेनिंग, मांझी ने ठोका इतनी सीटों पर दावा