मधेपुरा में ऑपरेशन मुस्कान के तहत 2 दर्जन से अधिक लोगों के चेहरे पर आई खुशी, वापस मिला खोया फोन
Madhepura News: बिहार के मधेपुरा में ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस ने 2 दर्जन से अधिक लोगों को उनका खोया हुआ मोबाइल बरामद करके वापस किया गया है. जिससे लोगों के चेहरे पर मुस्कान आई है.
Madhepura News: मधेपुरा में ऑपरेशन मुस्कान के तहत 2 दर्जन से अधिक लोगों के चेहरे पर मुस्कान आई है. मधेपुरा पुलिस ने लोगों के खोए हुए मोबाइल को बरामद किया है. इससे लोग पुलिस वाले का आभार जता रहे हैं.
मधेपुरा पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत दो दर्जन से अधिक लोगों के चेहरों पर खुशियां लौटाई है. लोगों का खोया हुआ मोबाइल किया है. वहीं, लोगों ने खुश होकर पुलिस का आभार जताया है. उन्होंने मधेपुरा एसपी को धन्यवाद ज्ञापन किया है. दरअसल मधेपुरा पुलिस द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत दो दर्जन से अधिक खोये या गुम हुए मोबाइल फोन बरामद कर उनके मूल धारकों को सौंपा है.
ये भी पढ़ें: अपराधियों ने ज्वेलरी दुकान को बनाया निशाना, उड़ाएं 8 लाख रुपये के आभूषण
बता दें कि आज मधेपुरा एसपी वेश्म कार्यालय में एसपी संदीप सिंह, डीएसपी हेडक्वार्टर मनोज मोहन, मधेपुरा सदर थाना अध्यक्ष बिमलेंदु कुमार और अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने कुल 23 लोगों को खोया हुआ उनका मोबाइल सप्रेम भेंट किया है.
वहीं, खोये या गुम हुए मोबाइल फोन वापस पाकर लोगों के चेहरे पर खुशी छा गयी है. लोगों ने इस पहल के लिए जिला पुलिस की खूब सराहना की साथ ही पूरे पुलिस टीम को साधुवाद दिया है. इस मामले में मधेपुरा एसपी संदीप सिंह ने बताया कि मधेपुरा पुलिस द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत कार्रवाई की गई है, जिसमें कुल 23 खोये या गुम हुए मोबाइल फोन बरामद कर उनके धारकों को सौंपा गया है.
ये भी पढ़ें: देर रात प्रेमिका से मिलने तो गया, लेकिन घर वापस नहीं लौटा पाया, जानें क्या हुआ...
जिनकी अनुमानित कीमत 04 लाख 27 हजार 977 रुपये है. एसपी ने कहा कि इस अभियान के लिए विशेष टीम का गठन किया गया था, जिसमें शामिल सभी पुलिसकर्मियों को अलग से सम्मानित भी किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास होगा कि ऐसे मामलों को चिन्हित कर ऑपरेशन मुस्कान अभियान को और भी तीव्र गति से आगे बढ़ाया जाए.
इनपुट - शंकर कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी। बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!