फिलहात राहत मुहैया कराने में जुटी है सरकार, दोषियों के खिलाफ जरूर होगी कार्रवाई: नगर विकास मंत्री
Advertisement

फिलहात राहत मुहैया कराने में जुटी है सरकार, दोषियों के खिलाफ जरूर होगी कार्रवाई: नगर विकास मंत्री

मंत्री ने कहा कि दोषी पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि अभी सरकार राहत और बचाव कार्य में लगी है. बाद में जांच के लिए कमेटी भी बनेगी और दोषियों के खिलाफ कर्रवाई भी होगी.

सुरेश शर्मा बोले- दोषियों के खिलाफ जरूर होगी कार्रवाई. (फाइल फोटो)

पटना: बिहार की राजधानी पटना (Patna) के कई इलाकों में अभी भी बारिश का पानी जमा है. प्रयाप्त जल निकासी नहीं होने के कारण राजेंद्र नगर और कंकड़बाग इलाके के लोगों को राहत नहीं मिली है. इस सबके बीच सियासत भी शुरू है. पक्ष-विपक्ष के साथ-साथ बीजेपी-जेडीयू भी आमने सामने है. वहीं, लगातार सवालों के घेरे में आ चुके नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा (Suresh Sharma) ने कहा है कि इस हालात के लिए जो भी जिम्मेदार होंगे, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा.

मंत्री ने कहा कि दोषी पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि अभी सरकार राहत और बचाव कार्य में लगी है. बाद में जांच के लिए कमेटी भी बनेगी और दोषियों के खिलाफ कर्रवाई भी होगी.

साथ ही सुरेश शर्मा ने कहा कि अगले 48 घंटे के संभावित भारी बारिश से निपटने के लिए सरकार तैयार है. सभी संप हाउस पर एक-एक इंजीनियर की तैनाती की गई है. पानी में डूबे संप हाउस को फिर से चालू कराया गया है. बाहर से भी मशीन मंगवाई गई है, जो काम कर रही है. कुछ इलाकों को छोड़कर, ज्यादातर से पानी निकल गया है.

पटना बारिश: नीतीश कुमार के साथ-साथ BJP के इन 9 नेताओं से भी पूछें सवाल

मंत्री ने कहा कि पुनपुन और पटना के पानी ने फुलवारीशरीफ की परेशानी बढ़ा दी है. लेकिन हमारे पास दूसरा कोई विकल्प नहीं है. पटना शहर का पानी पुनपुन की तरफ छोड़ा जा रहा. उधर पुनपुन का जलस्तर भी लगातार बढ़ रहा है. ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रो में परेशानी बढ़ी है. हम कोशिश कर रहे हैं कि लोगों की परेशानी कम हो.