झारखंड: MLA ने निर्धन परिवार के घरों तक मास्क पहुंचाने का उठाया बीड़ा, कहा...
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar662322

झारखंड: MLA ने निर्धन परिवार के घरों तक मास्क पहुंचाने का उठाया बीड़ा, कहा...

कोरोना वायरस (Coronavirus) से एक व्यक्ति के संक्रमित होने की पुष्टि के बाद सरकार वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए हर संभव प्रयास में जुटी है. झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के लातेहार क्षेत्र के विधायक वैद्यनाथ राम भी अपने क्षेत्र के लोगों को इस लॉकडाउन (Lockdown) के समय में हरसंभव मदद पहुंचाने के लिए लोगों के घरों तक पहुंच रहे हैं.

विधायक बालूमाथ के विभिन्न गांवों में पहुंचे और लोगों के बीच मास्क का वितरण किया.

लातेहार: झारखंड में कोरोना वायरस (Coronavirus) से एक व्यक्ति के संक्रमित होने की पुष्टि के बाद सरकार वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए हर संभव प्रयास में जुटी है. झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के लातेहार क्षेत्र के विधायक वैद्यनाथ राम भी अपने क्षेत्र के लोगों को इस लॉकडाउन (Lockdown) के समय में हरसंभव मदद पहुंचाने के लिए लोगों के घरों तक पहुंच रहे हैं.

विधायक राम जहां लोगों के घरों तक पहुंचकर उनकी समस्या सुन रहे हैं बल्कि उन्हें मास्क (Mask) और सेनेटाइजर (Sanitizer) भी उपलब्ध कर लॉकडाउन का पालन करने की सलाह दे रहे हैं. जेएमएम नेता राम बुधवार को अपने लातेहार विधानसभा क्षेत्र के बालूमाथ के विभिन्न गांवों में पहुंचे और लोगों के बीच मास्क का वितरण किया.

पूर्व मंत्री राम ने मीडिया से कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए किए गए लॉकडाउन में कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे, इसपर विशेष ध्यान रखा जा रहा है. इस दौरान उन्होंने बारियातू के फुलसू मोड़ के समीप चल रहे मुख्यमंत्री दाल-भात केंद्र का भी निरीक्षण किया और केंद्र चला रही समूह की महिलाओं को तिथिवार रजिस्टर मेंटेन करने की नसीहत दी.

जेएमएम विधायक ने मास्क बनवाने के लिए अपने आवास पर चार टेलर बैठाए हैं, जो मास्क बना रहे हैं. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि पिछले चार दिनों में वे 2500 से ज्यादा मास्क बांट चुके हैं. उन्होंने मीडिया से कहा, 'आमतौर पर सामान्य लोग तो मास्क का महत्व समझते हुए उसे खरीद रहे हैं, लेकिन असहाय और आर्थिक रूप से कमजोर और गांव के लोग ना ही इसका महत्व समझ पा रहे हैं और न ही इसे खरीद पा रहे हैं. यही कारण है कि मैंने मास्क बनवाने और इनका वितरण करने का कार्य प्रारंभ किया.'

राम ने लोगों से घर से बाहर नहीं निकलने की अपील करते हुए कहा कि घर पर ही रहें और सुरक्षित रहें. उन्होंने कहा कि हमने 80 हजार से ज्यादा मास्क का वितरण करने की योजना बनाई गई है.

इधर, मास्क मिलने के बाद आम लोग भी प्रसन्न हैं. जेएमएम के नेता अंकित पांडेय कहते हैं कि विधायक राम अभी तक लातेहार के अलावा चंदवा, बालूमाथ, बारियातु, हेरहंज में लोगों के घरों, सब्जी दुकानदारों तक पहुंच रहे हैं और मास्क का वितरण कर रहे हैं. पांडेय कहते हैं कि सभी जनप्रतिनिधियों का यह दायित्व है कि इस कठिन घड़ी में वह जनता के साथ रहे.