जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में ठंड से इंसान के साथ-साथ जानवर भी परेशान है. इसी ठंड के कारण जहानाबाद का गौशाला इन दिनों गायों के लिए कब्रगाह बनता जा रहा है. इस गौशाला में एक महीने में बीमारी और ठंड की वजह से एक दर्जन से ज़्यादा गाय की मौत हो चुकी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जहानाबाद और अरवल जिले के एकमात्र श्रीकृष्ण गौशाला का ये हाल है. वैसे तो इस गौशाला में अब से कुछ माह पहले गायों की संख्या 80 के पार थी. लेकिन इस गौशाला ठंड और मौसमी बीमारी ने ऐसा कहर मचाया की अब इसमें कुल 70 गाय ही बची है. 


पिछले एक माह में चारा की कमी और फिर शुरू हुई कड़ाके की ठंड में गौशाला में ऐसा आतंक मचाया की तकरीबन एक दर्जन से ज़्यादा गायें असमय मर गईं. वहीं, अभी भी कई गाय गंभीर रूप से बीमार है जिनमे से दो की हालत बेहद नाज़ुक है.


वहीं, गौशाला के कर्मचारियों ने बताया की गौशाला में मात्र दो शेड है जो कवर किये हुए है बाकी सारे जानवर खुले में रहते है जिनसे उन्हें ठंड लग जाती है. फिलहाल इस गौशाला में संसाधन की कमी से मौतों का सिलसिला जारी है.