Bihar Festival Special Train: त्योहार में घर जाने के लिए अब नहीं करनी पड़ेगी मारामारी, यात्रियों का इन 25 ट्रेनों में कंफर्म हो सकता है टिकट!
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2398185

Bihar Festival Special Train: त्योहार में घर जाने के लिए अब नहीं करनी पड़ेगी मारामारी, यात्रियों का इन 25 ट्रेनों में कंफर्म हो सकता है टिकट!

Bihar Diwali-Chhath Special Train: बिहार के लोगों के लिए खुशखबरी है. पश्चिम रेलवे द्वारा दिवाली और छठ पूजा के समय घर जाने वाले यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. इन स्टेशन ट्रेनों के माध्यम से लोग आसानी से कंफर्म टिकट लेकर आराम से घर जाकर त्योहार को सेलिब्रेट कर सकेंगे. 

 

त्योहार में घर जाने के लिए अब नहीं करनी पड़ेगी मारामारी, यात्रियों का इन 25 ट्रेनों में कंफर्म हो सकता है टिकट!

Western Railway Festival Special Train: बिहार और उत्तरप्रदेश के लोगों के लिए खुशखबरी है. पश्चिम रेलवे द्वारा उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों के लिए दिवाली और छठ पूजा में घर जाने जाने के लिए इन स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. पश्चिम रेलवे ने त्योहार के सीजन में यात्रियों की सुविधा और ट्रेन टिकट कंफर्म की परेशानियों को देखते हुए, लोगों के लिए 25 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया है. इन ट्रेनों के माध्यम से लोग आसानी से अपना कंफर्म टिकट लेकर, त्योहार के सीजन में घर जाकर घरवालों के साथ फेस्टिवल को सेलिब्रेट कर सकते हैं. 

यहां देखें  दिवाली-छठ पूजा स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट: 

  1.   09043 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल (31 दिसंबर 2024 तक)
  2.   09044 गोरखपुर-दहानू रोड स्पेशल (1 जनवरी 2025 तक)
  3.   09443 अहमदाबाद-पटना स्पेशल (29 दिसंबर 2024 तक)
  4.   09444 पटना-अहमदाबाद स्पेशल (31 दिसंबर 2024 तक)
  5.   09117 सूरत-सूबेदारगंज स्पेशल (27 दिसंबर 2024 तक)
  6.   09118 सूबेदारगंज-सूरत स्पेशल (28 दिसंबर 2024 तक)
  7.   09343 डाॅ अम्बेडकर नगर-पटना स्पेशल (26 दिसंबर 2024 तक)
  8.   09344 पटना-डाॅ. अम्बेडकरनगर स्पेशल (27 दिसंबर 2024 तक)
  9.   09041 उधना-छपरा अनारक्षित स्पेशल (29 दिसंबर 2024 तक)
  10.   09042 छपरा-उधना अनारक्षित स्पेशल (30 दिसंबर 2024 तक)
  11.   09145 मुंबई सेंट्रल-बरौनी स्पेशल (11 नवम्बर 2024 तक)
  12.   09146 बरौनी-मुम्बई सेंट्रल स्पेशल (14 नवम्बर 2024 तक)
  13.   09045 उधना-पटना स्पेशल (27 दिसंबर 2024 तक)
  14.   09046 पटना-उधना स्पेशल (28 दिसंबर 2024 तक)
  15.   09025 वलसाड-दानापुर स्पेशल (30 दिसंबर 2024 तक)
  16.   09026 दानापुर-वलसाड स्पेशल (31 दिसंबर 2024 तक)
  17.   09111 वडोदरा-गोरखपुर स्पेशल (30 दिसंबर 2024 तक)
  18.   09112 गोरखपुर-वडोदरा स्पेशल (1 जनवरी 2025 तक)
  19.   09125 गोरखपुर-मऊ स्पेशल (28 दिसंबर 2024 तक)
  20.   09126 मऊ-गोरखपुर स्पेशल (29 दिसंबर 2024 तक)
  21.   09417 अहमदाबाद-दानापुर स्पेशल (30 दिसंबर 2024 तक)
  22.   09418 दानापुर-अहमदाबाद स्पेशल (31 दिसंबर 2024 तक)
  23.   09569 राजकोट-बरौनी स्पेशल (27 दिसंबर 2024 तक)
  24.   09570 बरौनी-राजकोट स्पेशल (29 दिसंबर 2024 तक)
  25.   09405 साबरमती-पटना स्पेशल (31 दिसंबर 2024 तक)
  26.   09406 पटना-साबरमती स्पेशल (2 जनवरी 2025 तक)

ये भी पढ़ें: घर जाने के लिए मिल जाएगी कंफर्म सीट! 18 स्पेशल ट्रेनों को मिला एक्सटेंशन, देखें LIST

आपको बता दें कि बिहार और उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए चलाए जाने वाली इन स्पेशल ट्रेनों में से कई ट्रेनों के विस्तारित अवधि की आरक्षित टिकटों की बुकिंग 18 अगस्त 2024 तक होगी. तो वहीं, इनमें से कई ट्रेनों की आरक्षित टिकटों की बुकिंग 20 अगस्त 2024 तक होगी.

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!