Chhath Puja Train Ticket: घर जाने के लिए मिल जाएगी कंफर्म सीट! 18 स्पेशल ट्रेनों को मिला एक्सटेंशन, जानें कैसे होगी बुकिंग
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2398043

Chhath Puja Train Ticket: घर जाने के लिए मिल जाएगी कंफर्म सीट! 18 स्पेशल ट्रेनों को मिला एक्सटेंशन, जानें कैसे होगी बुकिंग

Western Railway Special Train List:  रेलवे ने दिवाली और छठ पूजा तक रेल में यात्रियों की भीड़ कम और कंफर्म सीट देने के लिए ट्रेनों का संचालन आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है. इस साल दिवाली का त्योहार 31 अक्टूबर से शुरू हो रहा है और 1 नवंबर तक रहेगा. 

Chhath Puja Train Ticket: घर जाने के लिए मिल जाएगी कंफर्म सीट! 18 स्पेशल ट्रेनों को मिला एक्सटेंशन, जानें कैसे होगी बुकिंग

Western Railway Special Train List: बिहारवासियों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है. अब बिहार के लोगों को छठ में घर जाने के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है. पश्चिम रेलवे ने त्योहारी सीजन को देखते हुए 18 स्पेशल ट्रेनों का संचालन आगे बढ़ाने का फैसला किया है. रेलवे ने दिवाली और छठ पूजा तक रेल में यात्रियों की भीड़ कम और कंफर्म सीट देने के लिए ट्रेनों का संचालन आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है. इस साल दिवाली का त्योहार 31 अक्टूबर से शुरू हो रहा है और 1 नवंबर तक रहेगा. नीचे देखें ट्रेनों की लिस्ट 

  • ट्रेन संख्या 09443 अहमदाबाद - पटना स्पेशल (29 दिसंबर 2024 तक)
  • ट्रेन संख्या 09444 पटना - अहमदाबाद स्पेशल (31 दिसंबर 2024 तक)
  • ट्रेन संख्या 09343 डॉ अम्बेडकर नगर - पटना स्पेशल (26 दिसम्बर 2024 तक)
  • ट्रेन संख्या 09344 पटना - डाॅ अम्बेडकर नगर स्पेशल (27 दिसंबर 2024 तक)
  • ट्रेन संख्या 09041 उधना - छपरा अनारक्षित स्पेशल (29 दिसंबर 2024 तक)
  • ट्रेन संख्या 09042 छपरा - उधना अनारक्षित स्पेशल (30 दिसंबर 2024 तक)
  • ट्रेन संख्‍या 09145 मुंबई सेंट्रल - बरौनी स्पेशल (11 नवम्बर 2024 तक)
  • ट्रेन संख्‍या 09146 बरौनी - मुंबई सेंट्रल स्पेशल (14 नवम्बर 2024 तक)
  • ट्रेन संख्या 09045 उधना - पटना स्पेशल (27 दिसम्बर 2024 तक)
  • ट्रेन संख्या 09046 पटना - उधना स्पेशल (28 दिसंबर 2024 तक)
  • ट्रेन संख्या 09025 वलसाड - दानापुर स्पेशल (30 दिसंबर 2024 तक)
  • ट्रेन संख्या 09026 दानापुर - वलसाड स्पेशल (31 दिसंबर 2024 तक)
  • ट्रेन संख्या 09417 अहमदाबाद - दानापुर स्पेशल (30 दिसंबर 2024 तक)
  • ट्रेन संख्या 09418 दानापुर - अहमदाबाद स्पेशल (31 दिसंबर 2024 तक)
  • ट्रेन संख्या 09569 राजकोट - बरौनी स्पेशल (27 दिसंबर 2024 तक)
  • ट्रेन संख्या 09570 बरौनी - राजकोट स्पेशल (29 दिसंबर 2024 तक)
  • ट्रेन संख्या 09405 साबरमती - पटना स्पेशल (31 दिसंबर 2024 तक)
  • ट्रेन संख्या 09406 पटना - साबरमती स्पेशल (2 जनवरी 2025 तक)

बता दें कि इन ट्रेनों के लिए बुकिंग शुरू हो गई है. इनमें से कई ट्रेनों की 20 अगस्त से आरक्षित टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई है. आप इसके लिए पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट से बुक कर सकते है.    

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और अपडेटेड बने रहें.

Trending news