सुशांत मामले पर रिया का साथ दे रही मुंबई पुलिस, सच छिपाने की जारी है कोशिश- JDU
Advertisement

सुशांत मामले पर रिया का साथ दे रही मुंबई पुलिस, सच छिपाने की जारी है कोशिश- JDU

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर केस दर्ज हुआ है, लेकिन सच नहीं छिपेगा, कोई कुछ भी कर लें.

सुशांत मामले पर रिया का साथ दे रही मुंबई पुलिस, सच छिपाने की जारी है कोशिश- JDU.

पटना: सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या मामले में बिहार पुलिस के कमान संभालने के बाद से ही लगातार विवाद गहराता जा रहा है. अब इस मामले में मुंबई पुलिस के रूख पर सवालिया निशान खड़ा किया जा रहा है. इस मामले पर जेडीयू प्रवक्ता ने कहा कि यह बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण रवैया है कि मुंबई पुलिस रिया चक्रवर्ती के साथ खड़ी दिख रही है. जबकि उन्हें सुशांत सिंह या फिर न्याय के साथ खड़ा होना चाहिए था.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर केस दर्ज हुआ है, लेकिन सच नहीं छिपेगा, कोई कुछ भी कर लें.

चुनाव आयोग को लिखी गई आरजेडी की चिट्ठी पर जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि आरजेडी कोरोना से नहीं बल्कि चुनाव से डर रही है. बिहार में जब भी आपदा आई, आरजेडी के लोग गायब रहे. बाढ़ हो या कोरोना, आरजेडी के नेता गायब ही रहे.

जेडीयू नेता ने कहा कि अगर जनता की परवाह होती तो तेजस्वी यादव हुजूम के साथ दरभंगा नहीं जाते. अभी ईमानदार रहकर राजनीति करने की जरूरत है.