बिहार वाले सावधान! 9 जिलों में बारिश का रेड अलर्ट, अगले 36 घंटे भारी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2365600

बिहार वाले सावधान! 9 जिलों में बारिश का रेड अलर्ट, अगले 36 घंटे भारी

Bihar Weather News: बिहार में को लेकर मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है. राज्य के करीब 9 जिलों में भयंकर भारी होने की संभावना जताई है. अगले चार-पांच दिनों में प्रदेश के कई हिस्सों में एक या दो स्थानों पर तेज हवा और मेघ गर्जन और आकाशीय बिजली के साथ बारिश की संभावना है. 

बिहार में भारी बारिश का अलर्ट (File Photo)

Bihar Weather: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 2 अगस्त, 2024 दिन शुक्रवार को बिहार के 9 जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने कहा कि राज्य में अगले 36 घंटे के दौरान आंधी-आकाशीय बिजली गिरने और अत्यधिक भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है. इस वजह से 9 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है. 

इन 9 जिलों में रेल अलर्ट
बिहार ने इन 9 जिलों में मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है, जिनमें अरवल, भागलपुर, बेगूसराय, जमुई, गया,  कैमूर, जहानाबाद, खगड़िया, लखीसराय, मुंगेर, नालंदा, नवादा, रोहतास, शेखपुरा और कटिहार शामिल हैं.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बुलेटिन जारी कर कहा कि अगले दो से तीन दिन में भागलपुर, गया, जमुई, कटिहार, औरंगाबाद, बांका, नवादा,  रोहतास और मुंगेर जिलों में अलग-अलग स्थानों पर मेघ गर्जन और आकाशीय बिजली के साथ भारी बारिश हो सकती है. 

मौसम विभाग के अलर्ट का अर्थ समझिए
रेड अलर्ट का अर्थ है कदम उठाएं, येलो अलर्ट का अर्थ निगरानी बनाए रखें और ऑरेंज अलर्ट का मतलब है सतर्क रहें. साथ ही जानकारी हासिल करते रहें. वहीं, ग्रीन अलर्ट का मतलब है कोई कदम उठाने की जरूरत नहीं है.

मौसम विभाग ने बुलेटिन में कहा है कि औरंगाबाद, कटिहार, रोहतास और गया जिलों में कुछ स्थानों पर अगले 4 से 5 दिन में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. जिसमें बताया गया है कि अगले चार-पांच दिनों में प्रदेश के कई हिस्सों में एक या दो स्थानों पर तेज हवा (30-40 किमी प्रति घंटे) और मेघ गर्जन और आकाशीय बिजली के साथ बारिश की संभावना है. बिहार सरकार ने लोगों से मौसम से संबंधित जानकारी पर नजर बनाए रखने को कहा है. 

Trending news