PM Modi Munger Rally: मुंगेर में PM मोदी ने OBC आरक्षण और लोकतंत्र पर RJD-कांग्रेस को घेरा, राम मंदिर को लेकर भी साधा निशाना
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2223281

PM Modi Munger Rally: मुंगेर में PM मोदी ने OBC आरक्षण और लोकतंत्र पर RJD-कांग्रेस को घेरा, राम मंदिर को लेकर भी साधा निशाना

PM Modi Munger Rally: कर्नाटक के मुस्लिम आरक्षण मुद्दे पर पीएम ने कहा कि बिहार में भी कर्नाटक का फॉर्मूला लागू करना चाहते हैं. सभी पिछड़ी जातियों को मिले आरक्षण में डाका डालेंगे और धर्म के आधार पर अपने वोट बैंक को दे देंगे. 

पीएम मोदी

PM Modi Munger Rally: दूसरे चरण में बिहार की 5 सीटों पर जारी मतदान के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (26 अप्रैल) को बिहार के अररिया और मुंगेर में 2 रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने न केवल अपने विकास कार्यों का बखान किया, बल्कि विपक्षी दलों पर ताबड़तोड़ निशाना साधा. कर्नाटक के मुस्लिम आरक्षण मुद्दे पर पीएम मोदी ने राजद और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस कर्नाटक में एक मॉडल खड़ा किया है. वो पिछले दरवाजे से खेल खेल रहे हैं. कर्नाटक में ओबीसी को मिले 27 प्रतिशत आरक्षण में से चोरी छिपे सभी मुसलमानों को शामिल कर दिया है. ये सब काम रातोंरात किए गए हैं. इस तरह ओबीसी समाज का 27 प्रतिशत आरक्षण का बहुत बड़ा हिस्सा धर्म के आधार पर मुसलमानों को दे दिया गया. यही काम अब कांग्रेस पूरे देश में करना चाहती है. 

पीएम ने कहा कि बिहार में भी कर्नाटक का फॉर्मूला लागू करना चाहते हैं. सभी पिछड़ी जातियों को मिले आरक्षण में डाका डालेंगे और धर्म के आधार पर अपने वोट बैंक को दे देंगे. इसमें भी कांग्रेस को राजद का पूरा साथ मिल रहा है. ओबीसी को लूटने का पूरा खेल चल रहा है और राजद नेता तालियां बजा रहे हैं. लेकिन कान खोलकर सुन लें. जब तक मोदी है, तब तक एससी, एसटी और ओबीसी का हक छीनकर धर्म के आधार पर नहीं बांट पाएंगे और ये मोदी की गारंटी है. वोट बैंक की राजनीति के कारण ही कांग्रेस की सरकारों ने हमारी हजारों साल की समृद्ध विरासत की सुधि नहीं ली. 

ये भी पढ़ें- Bihar Lok Sabha Electoin 2024: जिस मुद्दे पर खूब उछलते थे लालू यादव-राहुल गांधी, PM मोदी ने उस पर ही RJD-कांग्रेस की बोलती बंद की!

लोकतंत्र के मुद्दे पर कांग्रेस को लपेटते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज मैं गर्व के साथ पूरी दुनिया में जाकर कहता हूं कि भारत लोकतंत्र की जननी है तो राजद, कांग्रेस और वाम दल मेरे देश का मजाक उड़ाते हैं. ये मजाक केवल मोदी का नहीं है, बल्कि बिहार के महान लोकतांत्रिक इतिहास का मजाक है. बीते 10 साल में हम अपनी विरासत को विश्व पटल पर स्थापित कर पाए हैं. गुलामी की मानसिकता से घिरे लोग अब चाहकर भी इस मानसिकता को नहीं बदल सकते. पीएम ने कहा कि दिल्ली में जी 20 की बैठक के दौरान नालंदा विश्वविद्यालय के विरासत को दुनिया के सामने रखा. आज दुनिया के सभी नेताओं के घर में नालंदा की विरासत के साथ की फोटो है. 

ये भी पढ़ें- PM Modi Araria Rally: 'पेटियां लूटने वालों को SC ने करारा तमाचा मारा है...', EVM पर पीएम मोदी ने विपक्ष पर कसा तंज

राम मंदिर पर विपक्षी गठबंधन को घेरते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 500 साल बाद अयोध्या में प्रभु श्रीराम का भव्य राम मंदिर बना है. प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में इंडी गठबंधन वालों को न्यौता दिया गया, जिसे ठुकरा दिया गया. इनसे अच्छे तो वो अंसारी परिवार निकला, जो राम मंदिर के खिलाफ लड़ाई लड़े लेकिन जब राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का न्यौता मिला तो सपरिवार वे उपस्थित हुए. ऐसे घमंडिया लोगों को सबक सिखाने का मौका है. आपका एक एक वोट भारत के विकास के लिए पड़ना चाहिए.

Trending news