पति ने दी ब्रजेश ठाकुर की 'राजदार' मधु को नसीहत, कहा- उसे सरेंडर करना चाहिए
Advertisement

पति ने दी ब्रजेश ठाकुर की 'राजदार' मधु को नसीहत, कहा- उसे सरेंडर करना चाहिए

मो. चांद ने कहा कि मधु 12 साल से अलग रह रही थी. दोनों के बीच तलाक नहीं हुआ था. उसकी एक बेटी भी है.

मधु के पति ने दी सरेंडर करने की नसीहत.

मुजफ्फरपुर : बिहार के बहुचर्चित मुजप्फरपुर बालिका गृह रेप कांड के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर की राजदार मधु कुमारी का फिलहाल कोई सुराग नहीं है. इस बीच मधु का पति ने मीडिया के सामने आकर उसे सरेंडर करने की नसीहत दी है. मो. चांद ने जी-मीडिया से बात करते हुए कहा कि सीबीआई ने उससे मधु के बारे में जानकारी ली है.

मो. चांद ने कहा कि मधु 12 साल से अलग रह रही थी. दोनों के बीच तलाक नहीं हुआ था. उसकी एक बेटी भी है.

मधु के बारे में पूछे जाने पर मो. चांद ने कहा कि वह कहां है इसकी जानकारी नहीं है. उसने दावा किया कि सीबीआई को सच्चाई बताई है. साथ ही उसने कहा कि मधु को सामने आकर सरेंडर करना चाहिए.

मो. चांद ने कहा कि चार महीने पहले उसने मधु को देखा था. मो. चांद के घर के बगल में है मधु का ऑफिस. ब्रजेश ठाकुर से भी कभी-कबार उसकी मुलाकात होती थी. चांद ने पूरे घटना को बहुत गलत ठहराया है. साथ ही कहा कि ऐसे गुनाह की सजा तो फांसी भी कम है.

गुरुवार को मुख्य आरोपी में शामिल महिला मधु कुमारी की नेपाल से गिरफ्तारी की बात सामने आई थी, लेकिन फिलहाल आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. माना जा रहा है कि मधु के गिफ्तारी से ही ब्रजेश ठाकुर के खिलाफ पुख्ता सबूत मिलेंगे. मुजफ्फरपुर बालिका गृह से लेकर अन्य सभी कारनामों में ब्रजेश ठाकुर की सबसे अहम राजदार में से एक मधु कुमारी है.