Gopalganj Road Accident: गोपालगंज में मॉर्निंग वॉक के दौरान सडक दुर्घटना हो गई. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. वहीं, एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है. घायल महिला को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां डॉक्टरों ने गंभीर हालात को देखते हुए गोरखपुर रेफर कर दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


कहां की है घटना जानिए


घटना 11 अक्टूबर दिन बुधवार सुबह मांझागढ़ थाना क्षेत्र के पथरा गांव के समीप एनएच 27 की है. मृतक दीनानाथ ठाकुर, झाझवा गांव के निवासी थे. वहीं, सावित्री देवी, पथरा गाव के निवासी लक्ष्मी मांझी की पत्नी है. जबकि घायल महिला शिला देवी पथरा गांव निवासी स्व. मनबोध मांझी की पत्नी है.


ये भी पढ़ें:Bihar News: गोपालगंज में पिकअप वैन से 1 हजार लीटर स्प्रीट बरामद, 2 तस्कर गिरफ्तार


सभी लोग एनएच27 पर सुबह निकले थे टहलने 


जानकारी के मुताबिक सभी लोग एनएच27 पर सुबह टहलने निकले थे, उसी दौरान ट्रक के चपेट में आने से दो लोगों की घटना स्थल पर मौत हो गई. जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. स्थानीय लोगो के मदद से घायल महिला को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. चिकित्सकों ने गोरखपुर रेफर कर दिया है. इस घटना के बाद मौके पर पहुंची. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.


रिपोर्ट: मदेश तिवारी


ये भी पढ़ें:मुजफ्फरपुर की जमीन उगल रही शराब, ऊपर बंधे है मवेशी और नीचे हो रही है दारू की सप्लाई