खाकी का रौब दिखाना थानेदार को पड़ा भारी, आक्रोशित लोगों से मांगनी पड़ी माफी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar962957

खाकी का रौब दिखाना थानेदार को पड़ा भारी, आक्रोशित लोगों से मांगनी पड़ी माफी

वाल्मीकिनगर के थानाध्यक्ष अर्जुन कुमार किसी काम से बगहा आए हुए थे. इस दौरान उनको अपने ड्राइवर की गलती के कारण भीड़ के गुस्से का शिकार होना पड़ा.

 

पुलिस अधिकारी को मांगनी पड़ा मांफी (फाइल फोटो)

Bagha: पुलिस को वर्दी आम जनता की सेवा के लिए दी जाती है, लेकिन कभी-कभी जब वर्दी पहनकर पुलिसवाले आम लोगों की सेवा के बजाय उनके उपर अत्याचार करने लगते हैं. ऐसा ही कुछ बगहा में देखने को मिला, जहां खाकी के रौब का एक आम इंसान शिकार बन गया. 

दरअसल, वाल्मीकिनगर के थानाध्यक्ष अर्जुन कुमार किसी काम से बगहा आए हुए थे. इस दौरान उनको अपने ड्राइवर की गलती के कारण भीड़ के गुस्से का शिकार होना पड़ा. हालत ऐसी हो गई कि थानाध्यक्ष महोदय को माफी भी मांगनी पड़ी.

वाल्मीकिनगर थानाध्यक्ष अर्जुन कुमार अपनी सरकारी गाड़ी पर सवार थे, इसी दौरान उनकी सरकारी गाड़ी के ड्राइवर ने एक बाइक सवार को तीन थप्पड़ जड़ दिए. वहीं, बाइक सवार की पिटाई से स्थानीय लोग उग्र हो गए और थानाध्यक्ष का विरोध करने लगे. स्थानीय लोगों का आरोप था कि थानाध्यक्ष की शह पर ड्राइवर ने बाइक सवार की पिटाई की.

जब थानाध्यक्ष की सरकारी गाड़ी का ड्राइवर बाइक सवार को पीट रहा था, उस समय वो गाड़ी में थे, जिसके कारण भीड़ ने दोनों को घेर लिया. इसके बाद हालात को बिगड़ता देख आनन-फानन में पटखौली ओपी को मामले की जानकारी दी गई.

इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पटखौली ओपी की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात को काबू में लिया. इस दौरान भीड़ से थानाध्यक्ष और उनके ड्राइवर ने माफी मांगी, जिसके बाद आक्रोशित लोग शांत हुए. 

Trending news