Muzaffarpur News : बैंक की रेकी कर रहे कोढ़ा गिरोह का एक अपराधी गिरफ्तार, पुलिस कर रही पूछताछ
Bihar Crime : करजा थाना अध्यक्ष राजेश कुमार राकेश ने बताया कि युवक कोढ़ा गैंग का सदस्य है,उसके पास से स्मैक की पुड़िया व मोबाइल बरामद की गई है, जिसकी जांच पड़ताल की जा रही है. उसके फरार साथी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर जिले के करजा थाना क्षेत्र स्थित बैंक ऑफ इंडिया के परिसर में संदिग्ध स्थिति में घूम रहा युवक को लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया. युवक की पहचान कटिहार जिले के कोढ़ा गिरोह के अपराधी गुड्डू कुमार के रूप में हुई. पुलिस ने युवक के पास से एक बैग, एक मोबाइल व स्मैक की कुछ पुरिया बरामद किया है.
बता दें कि कटिहार जिला के कोर का रहने वाला यह अपराधी मुजफ्फरपुर जिले के विभिन्न बैंकों में जाकर राखी करता था और वहां से पैसा लेकर निकलने वाले लोगों को अपने उन सहयोगियों के साथ मिलकर उसे लूट लेता था. उसके बाद लूट की घटना को अंजाम देकर फिर यहां से फरार हो जाता था.
पूरे मामले पर करजा थाना अध्यक्ष राजेश कुमार राकेश ने बताया कि युवक कोढ़ा गैंग का सदस्य है,उसके पास से स्मैक की पुड़िया व मोबाइल बरामद की गई है, जिसकी जांच पड़ताल की जा रही है. उसके फरार साथी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि वह पिछले वर्ष मोतिहारी जिला के सुगौली में एक महिला का बैग लूटा था. जिसमें एक लाख रुपए के अलावा चेक बुक को था.
इनपुट - मणितोष कुमार
ये भी पढ़िए- Tips For Hair : बालों के लिए बेहद फायदेमंद है ये हरे बीज, ऐसे करें इस्तेमाल