Good News: मुजफ्फरपुर के इस अस्पताल में 13 साल बाद शुरू हुआ आंख का ऑपरेशन, अब मरीज निशुल्क करा सकेंगे इलाज
Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर के सदर अस्पताल में 13 साल बाद आंख का ऑपरेशन शुरू हो गया है. अस्पताल में आधुनिक मशीन के साथ एक्सपर्ट डॉक्टरों की टीम को नियुक्त किया गया है. अब मरीजों को आंख का इलाज कराने के लिए निजी अस्पताल में नहीं जाना पड़ेगा.
Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में 13 वर्षो के लंबे इंतजार के बाद सदर अस्पताल में बंद पड़े आंख के ऑपरेशन का इलाज अब शुरू कर दिया गया है. मुजफ्फरपुर के मोतियाबिंद के मरीजों को अब भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि अब 13 साल बाद फिर से सदर अस्पताल में मोतियाबिंद का ऑपरेशन शुरू हो गया है.
सदर अस्पताल में मोतियाबिंद के ऑपरेशन नहीं होने से आंख के गंभीर मरीजों को निजी अस्पताल में जाना पड़ता है. जिससे गरीब मरीज का इलाज नहीं हो पाता है. अस्पताल अधीक्षक डॉ. बी.एस. झा ने खुद से दो मरीजों का सफल ऑपरेशन करके इसकी शुरुआत की है.
ये भी पढ़ें: पुलिस ने महज 24 घंटे में लूट का किया खुलासा, 5 गिरफ्तार, 3 बाइक और 5 मोबाइल बरामद
अस्पताल में इलाज, भोजन और रहने की सुविधा निशुल्क
ऑपरेशन के बाद दोनों मरीजों के आंखों में खुशी की झलक साफ दिख रही थी. डॉ. झा ने बताया कि अब ऑपरेशन थिएटर में मोतियाबिंद का ऑपरेशन शुरू हो चुका है. साथ ही मोतियाबिंद के मरीजों को सदर अस्पताल में जांच, इलाज, भोजन और रहने की सुविधा निशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है.
सदर अस्पताल में खुला आई ओटी
सदर अस्पताल में आई ओटी भी खोले जा चुके हैं, जहां मोतियाबिंद समेत आंखों के दूसरे ऑपरेशन भी मुफ्त में किये जायेंगे. ओटी को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है और उसमे स्ट्रिप लैंप जैसे जरूरी उपकरण भी लगाए गए हैं.
ये भी पढ़ें: देर रात प्रेमिका से मिलने तो गया, लेकिन घर वापस नहीं लौटा पाया, जानें क्या हुआ...
अधिक्षक डॉ झा ने बताया कि अभी तक नेत्र विभाग में ओपीडी सेवाएं सुचारू रूप से चल रही थी. ऑपरेशन थिएटर शुरू होने से गरीब मरीजों को मोतियाबिंद समेत कई दूसरी बीमारियों के इलाज में काफी मदद मिलेगी.
इनपुट - मणितोष कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!