Trending Photos
Muzaffarpur: बिहार राज्य निर्वाचन आयोग ने हाल में ही नगर निकाय चुनाव की नई तारीखों की घोषणा की थी. इसको लेकर बिहार राज्य निर्वाचन आयोग ने लेटर भी जारी कर दिया था. बता दें कि बिहार में नगर निकाय चुनाव पहले 10 और 20 अक्टूबर को होने थे, लेकिन पटना HC ने आरक्षण की वजह से चुनाव पर रोक लगा दी थी. जिसके बाद बिहार सरकार ने हाईकोर्ट का रुख किया था कहा कि आरक्षण को लेकर कमिटी बना दी गई है. इसके बाद ही राज्य निर्वाचन आयोग ने बिहार में नगर निगम चुनाव 2022 की नई डेट का ऐलान किया था. जिसको लेकर डीएम मुजफ्फरपुर प्रणव कुमार ने आज प्रेस कांफ्रेंस की थी.
डीएम प्रणव कुमार ने कही ये बात
चुनाव को लेकर डीएम प्रणव कुमार ने बताया है कि निर्वाचन विभाग के द्वारा चुनाव के संबंधित तिथियों के ऐलान के बाद अब इसकी तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है. ईवीएम और चुनाव को लेकर के जिला प्रशासन इसकी तैयारी में जुट गया है. जिसके बाद अब पूर्व में नामांकन किए हुए तमाम अभ्यर्थियों को भी तारीखों संबंधित सूचना दी जा रही है. चुनाव को स्वच्छ और शांत वातावरण में कराए जाने को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है.
इस दिन होगे मतदान