मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर के मुसहरी प्रखंड के सुस्ता गांव में एक पोखर में जेसीबी से खुदाई के दौरान सूर्य भगवान की पौराणिक मूर्ति मिली है. मूर्ति मिलने की खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई है. जिसके बाद मूर्ति देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


बीते दिन मिली धातु की एक पौराणिक मूर्ति
दरअसल, मुशहरी प्रखंड के सुस्ता गांव में सरकारी योजना के माध्यम से श्मशान भरने को लेकर सुस्ता के ही रतवारा पोखर से जेसीबी के द्वारा मिट्टी की खुदाई की जा रही थी. इसी बीच बुधवार को करीब 3 बजे पोखर से धातु की एक पौराणिक मूर्ति मिली. 


पड़ताल में पता चला सूर्य भगवान की है मूर्ति
स्थानीय लोगों की पड़ताल में पता चला कि मूर्ति सूर्य भगवान की है. आनन फानन में उसे पास के एक सुरक्षित स्थानीय पर साफ करके रखा गया और प्रशासन को सूचना दी गई.


मूर्ति देखने के लिए उमड़ी भीड़
वहां खुदाई में मूर्ति मिलने की खबर आग की तरह फैल गई, जिसके बाद सुबह से लोग मूर्ति देखने पहुंच रहे हैं और पूजा अर्चना भी कर रहें हैं. 


यह भी पढ़ें- Bihar Crime: 11 दिनों से दो सगी बहनें लापता, गाने का शौक था, रील्स बनाती थीं


पुरातत्व विभाग से कराई जाएगी पड़ताल
वहीं स्थानीय लोग मूर्ति मिलने वाले स्थान पर मंदिर बनाने की बात कर रहे हैं. फिलहाल प्रशासनिक टीम के आने के बाद उसकी पड़ताल पुरातत्व विभाग से कराई जाएगी.


इनपुट- मणितोष कुमार


यह भी पढ़ें- Patna Opposition Meeting Live: महाबैठक के लिए पटना पहुंचने लगे विपक्षी नेता, ममता-केजरीवाल-महबूबा मुफ्ती का आगमन आज


यह भी पढ़ें- Opposition Meeting: महागठबंधन की मीटिंग से पहले लालू यादव से मिलेंगी ममता बनर्जी, उपेंद्र कुशवाहा का आया रिएक्शन