मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां एक सरकारी स्कूल की एक शिक्षिका का वीडियो सामने आया है. जिसमें एक महिला टीचर फूट-फूटकर रो रही है और वो महिला शिक्षिका ने अपने स्कूल की प्राचार्य पर प्रताड़ना का एक आरोप लगाया है. टीचर ने बताया कि उसे स्कूल में प्रताड़ित किया जा रहा है, जिससे वह डिप्रेशन में चल रही है. ये वीडियो जिले के सकरा प्रखंड क्षेत्र के मुरा हरलोचनपुर पंचायत के एक प्राथामिक स्कूल का बताया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये है आरोप
शिक्षिका सविता कुमारी ने आरोप लगाया कि उन्हें तरह-तरह से प्रताड़ित किया जा रहा है. उन्हें कहा जाता है कि आप स्कूल में क्यों आई और यहां टीचर की आवश्यकता नहीं है. अब आप कहीं और चले जाएं. यही नहीं बल्कि जबरन फील्ड में भी भेजा गया. जिसके बाद से वे वहां भी गईं. बच्चों के अभिभवकों से भी बात की ताकि बच्चे स्कूल में बढ़ें फिर भी परेशान किया जाता है.


वीडियो की होगी जांच
वही इस मामले में सभी आरोपों पर स्कूल की प्राचार्य सुधा कुमारी ने कहा कि वे किसी को प्रताड़ित नहीं करती हैं. उनपर लगाए जा रहे आरोप बेबुनियाद हैं. शिक्षिका झूठ बोल रही हैं. हम किसी को भी प्रताड़ित करने का काम नहीं करते हैं. जो भी उक्त शिक्षिका के द्वारा आरोप को लगाया गया है वो बेबुनियाद है. इस प्रकरण को लेकर के पूरे मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि वीडियो की जानकारी मिली है और इसको जांच करवाई जाएगी, कि कौन शिक्षिका है जिस प्रकार की वीडियो में बोल रही है उसका कार्य विभाग के अनुकूल है या नहीं है. अगर कोई परेशानी होती है तो विभाग में शिकायत की जानी चाहिए और इसके लिए जो कार्य उनके द्वारा किए गए वो सही है या नहीं है फिर भी अगर शिकायत मिलती है तो हम इसको जांच करवाकर करवाई करेगे.