Bihar News: दशहरा पर नालंदा में 4 युवकों की दर्दनाक मौत, नवादा में भी दिखा रफ्तार का कहर
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2470556

Bihar News: दशहरा पर नालंदा में 4 युवकों की दर्दनाक मौत, नवादा में भी दिखा रफ्तार का कहर

Bihar News: घटना के बाद टेंपो चालक और स्कार्पियो चालक घटनास्थल से फरार हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

प्रतीकात्मक

Bihar Road Accident: बिहार में दशहरा के मौके पर कई जिलों में रफ्तार का कहर देखने को मिला. नालंदा में बीती रात भीषण सड़क हादसा हुआ. यहां 2 बाइक आपस में भिड़ गईं. इस हादसे में 4 युवकों की मौत हो गई, जबकि 2 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. हादसा सरमेरा थाना इलाके के तहत आने वाले क्षेत्र में बढ़िया मोड़ पर हुआ है. जानकारी के मुताबिक, दोनों बाइकों पर सवार युवक मेला घूमकर आ रहे थे और रास्ते में हादसे का शिकार हो गए. वहीं पुलिस ने मौके पर आकर सभी 6 घायल युवकों को उपचार के लिए शरीफ सदर अस्पताल भिजवाया, लेकिन 4 युवकों को डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच में ही मृत घोषित कर दिया.

इसी तरह से नवादा जिले के कौवाकोल प्रखंड के छाबेल बेलदरिया गांव के पास एक टेंपो और स्कॉर्पियो में टक्कर हो गई. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. मृतक की पहचान छाबेल बेलदरिया गांव के रहने वाले 30 वर्षीय सुबेलाल चौहान के रूप में की हुई है. बताया जा रहा है कि मृतक अपने तीन बच्चों के साथ मेला घूमने के लिए गया था. रात को टेंपो से अपने घर वापस लौट रहा था. इसी दौरान स्कॉर्पियो ने टेंपो में टक्कर मार दी. जिससे युवक की मौत हो गई. मृतक के तीन बच्चे भी गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं.

ये भी पढ़ें- जहानाबाद में बाइक हटाने को कहा तो कांस्टेबल को मारी गोली, रोहतास में एक की मौत

घटना के बाद टेंपो चालक और स्कार्पियो चालक घटनास्थल से फरार हो गए. स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है. वहीं जख्मी अभिराज कुमार, लक्ष्मी कुमारी और अंकित कुमार का अस्पताल में इलाज जारी है. फिलहाल सभी जख्मी खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं. इधर मौत की जानकारी मिलते ही मृतक के परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news