Lok Sabha Election 2024: नवादा सीट पर NDA में होगा घमासान? कांग्रेस MLA नीतू सिंह ने बढ़ा दी चिराग-पशुपति की बेचैनी!
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2137284

Lok Sabha Election 2024: नवादा सीट पर NDA में होगा घमासान? कांग्रेस MLA नीतू सिंह ने बढ़ा दी चिराग-पशुपति की बेचैनी!

Lok Sabha Election 2024 Nawada Seat: कांग्रेस विधायक नीतू सिंह ने बीजेपी का चोला ओढ़ लिया है. नीतू सिंह के बीजेपी ज्वाइन करने से चिराग पासवान और पशुपति पारस दोनों चिंतित हो गए हैं. दरअसल, उन्होंने साफ कहा था कि अगर बीजेपी नवादा सीट से टिकट देती है तो वे बीजेपी में जाने के लिए सोचेंगी.

नवादा सीट पर NDA में मचेगा घमासान?

Lok Sabha Election 2024 Nawada Seat: लोकसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही सभी दलों की तैयारियां तेज हो गई हैं. चुनाव की घोषणा मे भले ही अभी कुछ वक्त बाकी हो, लेकिन बीजेपी अब फाइनल मोड़ में आ चुकी है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बीजेपी ने अपने कैंडिडेट की पहली लिस्ट भी तैयार कर लिए हैं. पहली लिस्ट में 100 उम्मीदवारों के नाम लगभग फाइनल किए गए हैं. इस लिस्ट में दिग्गज नेताओं के अलावा हाई प्रोफाइल सीटों पर भी प्रत्याशी घोषित किए जाएंगे. हालांकि, बिहार में अभी सीट शेयरिंग पर फाइनल फैसला नहीं हुआ है, इसलिए पहली लिस्ट में बिहार की कोई नेता या किसी सीट को शामिल नहीं किया गया है. 

यहां बीजेपी के साथ जेडीयू, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा, लोजपा के दोनों धड़े और राष्ट्रीय लोक मोर्चा के साथ बातचीत जारी है. इस बीच कांग्रेस विधायक नीतू सिंह ने बीजेपी का चोला ओढ़ लिया है. नीतू सिंह ने शुक्रवार (1 मार्च) की दोपहर को पत्रकारों से बात करते हुए कहा था कि अगर बीजेपी नवादा सीट से टिकट देती है तो वे बीजेपी में जाने के लिए सोचेंगी. उन्होंने कहा था कि नवादा को हमेशा बाहरी नेता मिलता है, लेकिन अब यहां की जनता लोकल कैंडिडेट चाहती है. शाम को नीतू सिंह ने बीजेपी ज्वाइन कर ली. नीतू सिंह के बीजेपी ज्वाइन करने से चिराग पासवान और पशुपति पारस दोनों चिंतित हो गए हैं. दरअसल, नवादा सीट अभी लोजपा के पास है. 2019 में यहां से लोजपा के चंदन सिंह सांसद चुने गए थे. 

ये भी पढ़ें- झारखंड में BJP के VIP कैंडिडेट के नाम फाइनल! अर्जुन मुंडा-निशिकांत को मिलेगा टिकट?

इससे पहले यह सीट बीजेपी के पास थी. 2014 में यहां से बीजेपी के फायरब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह चुनाव जीते थे. 2019 में यह सीट लोजपा के खाते में थी. लोजपा उम्मीदवार चंदन सिंह की जीत हुई थी. बाद में लोजपा दो धड़े में बट गई. एक धड़ा पशुपति पारस के नेतृत्व में बना और दूसरे धड़ा का नेतृत्व चिराग पासवान के हाथ आ गया. चंदन सिंह अभी पशुपति पारस गुट में हैं. हालांकि, इस बार इस सीट पर लोजपा का दोनों धड़े अपना-अपना दावा ठोक रहे हैं. पारस गुट की ओर से चंदन सिंह को ही टिकट मिल सकती है, तो वहीं चिराग गुट से अरुण कुमार को हरी झंडी मिली है. 

ये भी पढ़ें- झारखंड में सीट शेयरिंग करीब तय, बिहार में कौन कितनी सीटों पर लड़ेगा, अभी फैसला नहीं

अब नीतू सिंह ने स्पष्ट डिमांड करके बीजेपी ज्वाइन की है. ऐसे सवाल में ये उठ रहा है कि क्या बीजेपी की ओर से नीतू सिंह की मांग स्वीकार कर ली गई है. सूत्रों के मुताबिक, लोजपा की खटपट को समाप्त करने के लिए बीजेपी इस बार नवादा को अपने पास ही रख सकती है. कहा जा रहा है कि गिरिराज सिंह फिर अपने लोकसभा सीट नवादा लौटना चाहते हैं. इसके अलावा भोजपुरी सिंगर गुंजन सिंह भी नवादा से चुनाव लड़ना चाहती हैं. चुनाव लड़ने की घोषणा गुंजन सिंह ने स्वयं की है. तब उन्होंने कहा था कि टिकट मिले या ना मिले चुनाव हर हाल में लड़ना है और नवादा का विकास करना है.

Trending news