Advertisement
trendingPhotos/india/bihar-jharkhand/bihar2396886
photoDetails0hindi

Kakolat Waterfall: ककोलत जलप्रपात में आई बाढ़, अचानक बढ़े पानी से मची अफरा-तफरी

Kakolat Waterfall:  बिहार का कश्मीर कहे जाने वाले ककोलत जलप्रपात में एक बार फिर से बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई. नवादा जिले के गोविंदपुर प्रखंड के थाली अंतर्गत ककोलत जलप्रपात में अचानक बाढ़ आ जाने से अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया.

ककोलत के केयर टेकर

1/5
ककोलत के केयर टेकर

झरने का पानी इतना भयानक रूप ले लिया कि हर कोई देख भौचक रह गया. मौके पर मौजूद ककोलत के केयर टेकर यमुना पासवान ने सभी सैलानियों को कुंड से बाहर निकाला.

ककोलत जलप्रपात

2/5
ककोलत जलप्रपात

बाद में वन विभाग की टीम ने सभी को नीचे उतारा. फिलहाल ककोलत जलप्रपात में प्रवेश पर सभी के लिए रोक लगा दी गई है.

ककोलत में बारिश

3/5
ककोलत में बारिश

आपको बता दें हर साल ककोलत में बारिश के बाद बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो जाती है फिलहाल कोई भी अप्रिय खबर की सूचना नहीं है.

ककोलत डीएफओ राजीव रंजन

4/5
ककोलत डीएफओ राजीव रंजन

डीएफओ राजीव रंजन ने इस पूरे मामले पर कहा कि बाढ़ की स्थिति के समय वन विभाग की टीम वहां उपस्थित थी किसी प्रकार का कोई क्षति नहीं हुई है. ककोलत वॉटरफॉल में हर साल तेज बारिश आने पर ऐसी स्थिति हो जाती है, लेकिन इस बार बेहतर इंतजाम किया गया है.

ककोलत में बाढ़

5/5
ककोलत में बाढ़

पहले या क्षेत्र में लोग किसी भी स्थान पर प्रवेश कर जाते थे, लेकिन अब वन विभाग के आदेश के बिना कोई प्रवेश नहीं कर सकता है जिसके कारण किसी प्रकार का कोई हानि नहीं पहुंची है.

इनपुट- यशवन्त सिन्हा