पटना: बिहार के हेरिटेज बिल्डिंग को नया रूप दिया जा रहा है. इमारत को नए रूप देने के लिए बाहर से रंग रोगन के साथ ही इंटीरियर को भी नया आयाम दिया जा रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुराने इमारत में बिहार से जुड़ी कलाकृति पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. बिहार के मुख्य सचिवालय से इसकी शुरुआत हुई है. आपको बता दें कि यहीं पर मुख्यमंत्री से लेकर उपमुख्यमंत्री तक बैठते हैं.



अगर आप लंबे अरसे बाद मुख्य सचिवालय देखेंगे तो आप इसकी खूबसूरती देखकर चौंक जाइयेगा. आप ऐसा महसूस करेंगे कि कोई म्यूजियम में आ पहुंचे हैं. नीतीश सरकार ने सचिवालय के गलियारों का जो रूप दिया है उसकी हर कोई तारीफ कर रहा है. 


विश्व ख्याति नालन्दा विश्विद्यालय, शांति स्तूप, भगवान बुद्ध,महावीर की खूबसूरत पेंटिंग की गई है तो मुख्य सचिवालय में प्रवेश द्वार पर आपको यक्ष और यक्षणी से दीदार होगा. महात्मा गांधी के सिड्यंतो को दीवारों पर उकेरा गया है. 


सचिवालय के इस अनोख रूप पर भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी बताते हैं कि सरकार हर इमारत को खूबसूरत बनाने में जुटी है. इसकी शुरुआत मुख्यसचिवालाय से की गई है. इसके बाद अन्य भवनों को नया रूप दिया जायेगा.