बोकारो के बिहार कॉलोनी में हुई 8 लाख की चोरी में आरोपी गिरफ्तार, यह है पूरा मामला
Advertisement

बोकारो के बिहार कॉलोनी में हुई 8 लाख की चोरी में आरोपी गिरफ्तार, यह है पूरा मामला

साथ ही घर में रखे गए बाकी के नगद एक लाख बाईस हजार तीन सौ पचास रुपए भी बरामद कर लिए गए. पुलिस अब आरोपी को जेल भेजने की प्रक्रिया पर लगी हुई है.

बोकारो के बिहार कॉलोनी में हुई 8 लाख की चोरी में आरोपी गिरफ्तार, यह है पूरा मामला.

मृत्युंजय मिश्रा/बोकारो: झारखंड के बोकारो जिले के बिहार कॉलोनी में मोबाइल में गेम खेलने आए बेटे के दोस्त ने अलमारी से आठ लाख पचास हजार रुपए गायब कर दिए थे जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. मामला चास थाना क्षेत्र अंतर्गत बिहार कॉलोनी का है. पुलिस ने एक युवक को इस मामले में गिरफ्तार किया है.

मामले पर चास थाना प्रभारी अमिताभ राय ने बताया कि भीम गोराई के मकान में अलमारी से आठ लाख पचास हजार रुपए गायब होने की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई थी. इसमें नीतीश कुमार नामक युवक को गिरफ्तार किया गया है. वादी भीम गोराई के बेटे मनीष और नीतीश दोनों दोस्त हैं और अक्सर नीतीश मोबाइल पर गेम खेलने घर पर आता जाता रहता था. 

वादी भीम गोराई की पत्नी का इलाज अस्पताल में चल रहा है और इसी क्रम में घर के अलमारी में आठ लाख पचास हजार रु एक बैग में रखा हुआ. इस बीच उनका बेटा मनीष और नीतीश घर पर ही थे और गेम खेल रहे थे. थोड़ी देर के लिए मनीष जब उठकर बाथरूम चला गया तभी नीतीश ने मौका देखकर बैग सहित रुपए गायब कर दिए.

वही वादी भीम गोराई के द्वारा थाने में रिपोर्ट लिखवाने के बाद पुलिस लगातार छानबीन कर रही थी. जिस क्रम में आरोपी नीतीश को पुलिस के द्वारा कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने इस कांड का उद्भेदन कर दिया और पैसे गायब करने का स्वीकृत्ति बयान देने के बाद पुलिस ने उसके घर से गायब किए गए पैसे से खरीदी गई एक स्कूटी लैपटॉप इनवर्टर मोबाइल आदि और भी चीजें बरामद की गई. 

साथ ही घर में रखे गए बाकी के नगद एक लाख बाईस हजार तीन सौ पचास रुपए भी बरामद कर लिए गए. पुलिस अब आरोपी को जेल भेजने की प्रक्रिया पर लगी हुई है.