Shaibal Gupta: नीतीश कुमार ने कहा कि 'शैबाल गुप्ता के जाने से हमें बहुत तकलीफ है, वह विद्वान व्यक्ति थे, हमेशा सक्रिय थे और उनको सदैव याद रखा जाएगा.'
Trending Photos
Patna: बिहार के जाने-माने अर्थशास्त्री शैबाल गुप्ता का गुरुवार को पटना स्थित उनके आवास पर निधन हो गया. वे आद्री (Asian Development Research Institute) के संस्थापक थे. उनके निधन पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने शोक जताया है. इस बीच, शुक्रवार को सीएम नीतीश कुमार शैबाल गुप्ता को श्रद्धांजलि अपर्ति करने उनके आवास पर पहुंचे और उन्हें श्रद्धा सुमन दिया.
इस दौरान सीएम नीतीश शैबाल गुप्ता के आवास पर मौजूदा उनके परिवार के सदस्यों को ढांढस बंधाया. उनके आवास से निकलने के बाद सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'वो (शैबाल गुप्ता) हमेशा अपने काम में कोई कमी नहीं आने देते थे. साथ ही हर तरह की चीज के बारे में उनको जानकारी थी. इसीलिए उनको विशेष जिम्मेदारी दी गई थी, खासकर अर्थशास्त्र में तो उनको बहुत ज्यादा ज्ञान था.'
ये भी पढ़ें-नहीं रहे ADRI के संस्थापक शैबाल गुप्ता, बौद्धिक-सामाजिक-राजनीतिक जगत में शोक की लहर
वहीं, शैबाल गुप्ता को याद करते हुए सीएम भावुक भी हो गए. उन्होंने कहा, मेरा उनका पुराना संबंध था. वह तबीयत खराब होने के बाद भी लगादार काम करते थे. हमको लगा जरूर ठीक होंगे. बजट में उनकी कमी खलेगी. हालांकि, उनकी आर्थिक सर्वेंक्षण की रिपोट तैयार है.' नीतीश कुमार ने कहा कि 'शैबाल गुप्ता के जाने से हमें बहुत तकलीफ है, वह विद्वान व्यक्ति थे, हमेशा सक्रिय थे और उनको सदैव याद रखा जाएगा.'
बता दें कि शैबाल गुप्ता देश-विदेश के अर्थशास्त्रियों को अक्सर आद्री में बुलाते थे. बिहार (Bihar) के बौद्धिक-सामाजिक-राजनीतिक जगत में शोक की लहर है. आद्री ने कई पुस्तकों को प्रकाशित किया है. गौरतलब है कि डॉक्टर शैबाल गुप्ता (Shaibal Gupta) लंबे समय से बीमार थे. कल पटना में उनका अंतिम संस्कार होगा. वे बिहार सरकार के सलाहकार भी रहे. बिहार का आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट, नीति आयोग और वित्त आयोग के लिए बिहार सरकार की ओर से रिपोर्ट बनाने में आद्री की बड़ी भूमिका रही है.