तेजस्वी यादव का ऐलान, माफी मांगें CM नीतीश, नहीं तो 5 साल सदन का करेंगे Bycott
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar871866

तेजस्वी यादव का ऐलान, माफी मांगें CM नीतीश, नहीं तो 5 साल सदन का करेंगे Bycott

आरजेडी नेता ने कहा कि पूरा देश नीतीश कुमार से सवाल पूछ रहा है. लेकिन वह चुप हैं. अनुकम्पा के आधार पर बनें मुख्यमंत्री ज्यादती करवा रहे हैं, विधायकों को पिटवा रहें. लेकिन नीतीश कुमार जान लें कोई मुख्यमंत्री स्थाई नहीं होता है.

तेजस्वी यादव ने सदन के बायकाट का ऐलान किया है. (फाइल फोटो)

Patna: बिहार विधानसभा में मंगलवार को विपक्ष के हंगामे के बावजूद बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक 2021 पास हो गया. लेकिन मंगलवार को हुई घटना को लेकर राज्य में सियासत अभी भी जारी है.
बुधवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है. तेजस्वी यादव ने कहा, 'अगर कल हुई घटना पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) माफी नहीं मांगेंगे और दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं होगी तो पूरे पांच साल हम लोग विधानसभा में नहीं जाएंगे.' आरजेडी नेता ने कहा कि पूरा देश नीतीश कुमार से सवाल पूछ रहा है. लेकिन वह चुप हैं. अनुकंपा के आधार पर बनें मुख्यमंत्री ज्यादती करवा रहे हैं, विधायकों को पिटवा रहें. लेकिन नीतीश कुमार जान लें कोई मुख्यमंत्री स्थाई नहीं होता है.

'हमारा काम है विरोध करना और हम करेंगे'
बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक 2021 (Bihar Special Armed Police Bill 2021) को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि इसी कानून के तहत पूर्व मुख्यमंत्री भी पिट सकता है. हमारा काम है विरोध करना हम विरोध कर रहे हैं. लेकिन हमें अभी तक एक भी सवाल का जबाब नहीं दिया गया है. उन्होंने कहा, नीतीश कुमार ज्ञानी बन रहें  हैं लेकिन उन्हें खुद भी ज्ञान नहीं है. जो अधिकारी पढ़ा देता है वही पढ़ लेते हैं.'

ये भी पढ़ें-बिहार विधानसभा में पुलिस बिल को लेकर जमकर हुआ हंगामा,तेजस्वी बोले-सरकार अपना रही तानाशाही रवैया

 

'कल की घटना इतिहास में काला दिन'
तेजस्वी ने कहा कि 'सदन सिर्फ सत्तापक्ष के लिए नहीं है बल्कि विपक्ष के लिए भी है. मंगलवार की घटना देश के इतिहास में काला दिन है, इसे सभी ने देखा है और नीतीश कुमार को खुशी हो रही है.' नेता प्रतिपक्ष ने कहा, 'इतना होने के बाद भी नीतीश जी डिनर पार्टी में शामिल होते हैं और सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं.'

'नीतीश कुमार C ग्रेड पार्टी के C ग्रेड  नेता'
उन्होंने कहा कि बिना विपक्ष के हर कुछ सदन में कराया जा रहा है. विधायकों को पीटा जा रहा है. ये कौन सी परिपाटी शुरू करवाई जा रही है. नीतीश कुमार को खुशी हो रही होगी जब महिला विधायकों की साड़ी खिंची गई और उन्हें अपमानित किया गया. नीतीश कुमार C ग्रेड पार्टी के C ग्रेड के नेता हैं. सरकार बदलती रहती है लेकिन ये कौन सी परंपरा  है कि विधायको को पिटवाया जाए.'

ये भी पढ़ें-VIDEO: बिहार विधानसभा में बरपा हंगामा, मार्शलों को पड़ा महिला विधायकों को टांगकर बाहर लाना

'जब ये काला कानून लागू होगा तो भुक्तभोगी कौन होगा'
बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक 2021  को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि 'जब ये काला कानून लागू होगा तो भुक्तभोगी कौन होगा.' तेजस्वी ने नीतीश कुमार को सबसे बड़ा झूठ बोलने वाला मुख्यमंत्री बताया है. उन्होंने कहा कि शराब माफिया घूम रहे हैं और कानून का मखौल उड़ाया जा रहा है लेकिन सीएम चुप हैं. नीतीश कुमार मैदान में आ जाएं या चूड़ी पहन कर बैठ जाएं. अधिकारी लोग अच्छे से जान लें और अच्छे से पहचान लें मेरा नाम तेजस्वी यादव है