बिहार चुनाव के दौरान दिखा नीतीश का रौद्र रूप, गुस्से में कहा- वोट देना हो देना या मत देना लेकिन...
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar770273

बिहार चुनाव के दौरान दिखा नीतीश का रौद्र रूप, गुस्से में कहा- वोट देना हो देना या मत देना लेकिन...

दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सभा में लगे लालू यादव जिन्दाबाद के नारे लगे. नीतीश कुमार के मंच पर पहुंचते ही दर्शक दीघा में लालू यादव के समर्थन में नारे लगाए गए.

बिहार चुनाव के दौरान दिखा नीतीश का रौद्र रूप, गुस्से में कहा- वोट देना हो देना या मत देना लेकिन...

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Vidhansabha election) की तैयारियों में लगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने परसा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए लालू यादव (Lalu Yadav) परिवार पर जमकर निशाना साधा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के साथ मंच पर लालू यादव की पुत्रवधु ऐश्वर्या राय भी मौजूद रहीं, जो अपने पिता के लिए चुनावी प्रचार में जुटी हैं.

परसा के डेरनी से नीतीश कुमार ने जनसंभा को संबोधित करते हुए चंद्रिका राय (Chandrika Rai) के समर्थन में वोट मांगा है. इस दौरान सभा में हंगामा करने वालों पर खूब भड़के. नीतीश कुमार ने कहा कि जिन्हें वोट देना हो देना, नहीं देना हो मत देना, लेकिन हंगामा मत कीजिए.

दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सभा में लगे लालू यादव जिन्दाबाद के नारे लगे. नीतीश कुमार के मंच पर पहुंचते ही दर्शक दीघा में लालू यादव के समर्थन में नारे लगाए गए.

सीएम ने इस दौरान कहा कि चंद्रिका राय मेरे मित्र हैं. भीड़ पर हंगामा करने के लिए भड़कते हुए कहा कि हमको पता नहीं है क्या बोल रहे हो तुमलोग. तुम सब यहां पर हल्ला मत करो. जिसके लिए आए हो यहां पर उसका भी वोट बर्बाद करोगे. उन्होंने कहा कि चंद्रिका राय जी के बारे में क्या बोल रहे हो. कुछ मालूम भी है, बच्चे हो अभी. इनके साथ जो दुर्व्यवहार हुआ है, वो सही नहीं था.

नीतीश कुमार ने कहा कि वह इतनी पढ़ी लिखी महिला हैं, क्या व्यवहार किया उनके साथ. शादी में तो हमलोग भी गए हुए थे, लेकिन उसके बाद जो दृश्य आया कितना बुरा लगा हमलोगों को. यह नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि 
महिलाओं के साथ इस तरह का व्यवहार करना, वैसे लोगों को कुछ दिनों के लिए दिखाई नहीं देगा लेकिन भविष्य में पता चलेगा.