बिहार में खत्म हो गया है नीतीश का इकबाल, अपराध पर नियंत्रण उनके वश के बाहर- तेजस्वी
Advertisement

बिहार में खत्म हो गया है नीतीश का इकबाल, अपराध पर नियंत्रण उनके वश के बाहर- तेजस्वी

उन्होंने कहा कि बिहार में अपराध की स्थिति से राज्यपाल भी चिंतित हैं. नीतीश कुमार का इकबाल खत्म हो गया है. अगर उनका इकबाल होता तो कोई न कोई नतीजा निकलता. पुलिस सिर्फ वसूली में लगी हुई है.

बिहार में खत्म हो गया है नीतीश का इकबाल, अपराध पर नियंत्रण उनके वश के बाहर- तेजस्वी.

पटना: बिहार में अपराध (Crime in Bihar) के बढ़ते ग्राफ के मुद्दे पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के नेतृत्व में RJD नेताओं ने राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात की. मुलाकात के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) थके हुए मजबूर मुख्यमंत्री हैं. पुलिस विभाग का कोई अधिकारी जवाब तक देने के लिए तैयार नहीं है. रूपेश सिंह हत्याकांड, मुजफ्फरपुर रेप केस और मधुबनी की घटना को लेकर हमने राज्यपाल को उससे अवगत कराया है.

उन्होंने कहा कि बिहार में अपराध की स्थिति से राज्यपाल भी चिंतित हैं. नीतीश कुमार का इकबाल खत्म हो गया है. अगर उनका इकबाल होता तो कोई न कोई नतीजा निकलता. पुलिस सिर्फ वसूली में लगी हुई है.

तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जितनी समीक्षा बैठक कर रहे हैं, उतना ही अपराध बढ़ता जा रहा है. छोटे-मोटे और बड़े सभी तरह के अपराध किए जा रहे हैं. पटना जैसी राजधानी में भी पुलिस की पैट्रोलिंग व्यवस्था नहीं हो पा रही है.

गृहविभाग नीतीश कुमार के पास है जो थके हुए हैं. उनसे काम नहीं हो पा रहा है. पुलिस और अधिकारी फोन नहीं उठाते हैं. बिहार में अपराध पर नियंत्रण खत्म होता जा रहा है. इसी सब को लेकर हमने राज्यपाल को स्थितियों से अवगत कराया. उन्होंने भी हमें दिलासा दिया कि संबंधित कार्रवाई की जाएगी.

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बिहार में पुलिस अधिकारी सिर्फ वसूली में लगे हैं. शराब की तस्करी जारी है. ऐसा पूर्व डीजीपी ने भी कहा था और अब के डीजीपी भी कह रहे हैं. अपराधियों के मनोबल बढ़े हुए हैं.

तेजस्वी ने नीतीश सरकार को फिर से आगाह करते हुए कहा कि एक महीने के अंदर यह सब ठीक नहीं हुआ तो महागठबंधन के सभी नेता व घटक दल राजभवन मार्च करेंगे. 

आरजेडी के इस प्रतिनिधिमंडल में तेजस्वी के अलावा प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, अब्दुलबारी सिद्दीकी, आलोक मेहता, भोला सिंह, अनिता देवी, चंद्रवंशी के अलावा श्याम रजक भी मौजूद थे.