जेडीयू और आरजेडी के बीच गठजोड़ महज एक 'संयोग', बीजेपी के साथ दशकों तक चेलगा गठबंधन
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar429223

जेडीयू और आरजेडी के बीच गठजोड़ महज एक 'संयोग', बीजेपी के साथ दशकों तक चेलगा गठबंधन

 बिहार में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद नित्यानंद राय ने कहा कि जेडीयू और आरजेडी के बीच गठजोड़ महज एक 'संयोग' था.

नित्यनंद राय ने कहा जेडीयू-बीजेपी का गठबंधन दशकों तक चलेगा. (फाइल फोटो)

नई दिल्लीः बिहार में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद नित्यानंद राय ने कहा कि जेडीयू और आरजेडी के बीच गठजोड़ महज एक 'संयोग' था और उनकी पार्टी और जेडीयू के बीच गठबंधन न सिर्फ 2019 तक, बल्कि दशकों तक चलेगा. 

बिहार के मुजफ्फरपुर में एक बालिका गृह में हुई कथित बलात्कार की घटना को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुरजोर बचाव करते हुए नित्यानंद राय ने कहा कि उन्होंने इस मुद्दे पर सक्रियता से कार्रवाई की और सीबीआई जांच की सिफारिश की. साथ ही दोषियों को न बख्शने का वादा किया है. 

नित्यानंद राय ने पीटीआई-भाषा से कहा, 'जेडीयू-बीजेपी सरकार इस जघन्य अपराध में संलिप्त किसी को भी नहीं बख्शेगी, चाहे उसका ओहदा कुछ भी क्यों न हो. कानून अपना काम करेगा.' 

राज्य में बीजेपी और जेडीयू के बीच दरार की खबरों के बारे में पूछे जाने पर राय ने इसे बेबुनियाद करार दिया और कहा कि दोनों दलों के बीच साझेदारी वास्तव में दो दिलों का मेल है. उन्होंने कहा, 'नीतीश जी हमारे साथ करीब दो दशक काम कर चुके हैं. जेडीयू और बीजेपी के बीच अच्छा तालमेल है. यह गठबंधन न सिर्फ 2019 तक, बल्कि कई दशक तक चलेगा.' 

उन्होंने जेडीयू द्वारा पिछला विधानसभा चुनाव महागठबंधन के साथ मिल कर लड़ने के बारे में पूछे जाने पर कहा कि यह महज एक संयोग था.

(इनपुटः भाषा)