PHED विभाग की जिम्मेदारी मिलने पर बोले रामप्रीत- नल जल योजना के काम को आगे बढ़ाएंगे
Advertisement

PHED विभाग की जिम्मेदारी मिलने पर बोले रामप्रीत- नल जल योजना के काम को आगे बढ़ाएंगे

रामप्रीत पासवान ने कहा कि बिहार में कुछ हिस्सों में बाढ़ है तो कुछ हिस्सों में सुखाड़. लिहाजा वैसे जिले जहां पानी की कमी रहती है वहां इस कमी को दूर कर लिया जाएगा. इन जिलों में गया और औरंगाबाद है. 

PHED विभाग की जिम्मेदारी मिलने पर बोले रामप्रीत- नल जल योजना के काम को आगे बढ़ाएंगे.

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी विभागों का बंटवारा अपने मंत्रियों के बीच कर दिया है. लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग यानि पीएचइडी विभाग की जिम्मेदारी रामप्रीत पासवान को दी गई है. मंत्री बनने के बाद रामप्रीत पासवान ने अपनी प्राथिकताएं मीडिया से शेयर की. 

रामप्रीत पासवान ने कहा है कि पीएचइडी विभाग के तहत ही हर घर में नल का जल पहुंचाने की योजना है. लिहाजा उनके पास जिम्मेदारी ज्यादा हो गई है. 

उन्होंने कहा कि उनके मुताबिक नल जल योजना के तहत जो काम बाकी है उसे पूरा कर लिया जाएगा. ये पूछे जाने पर कि चिराग पासवान ने नल जल योजना पर सवाल खड़े किए थे. जवाब में रामप्रीत पासवान ने कहा कि लोकतंत्र में सवाल खड़े होते ही रहते हैं लेकिन इस पर जवाब दें ये जरूरी नहीं है.

रामप्रीत पासवान ने कहा कि बिहार में कुछ हिस्सों में बाढ़ है तो कुछ हिस्सों में सुखाड़. लिहाजा वैसे जिले जहां पानी की कमी रहती है वहां इस कमी को दूर कर लिया जाएगा. इन जिलों में गया और औरंगाबाद है. 

विभाग में इंजीनियरिंग के पद खाली होने से जुड़े सवाल पर मंत्री रामप्रीत पासवान ने कहा कि अधिकारियों से समन्वय किया जाएगा और जल्द ही युवाओं को खुशखबरी मिलेगी.