पाकुड़: पाकुड़ नगर थाना क्षेत्र के सिद्धार्थ नगर में एक खेत से 35 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ है. शव की हालत बेहद डरावनी थी, जिससे पता चलता है कि व्यक्ति की निर्ममता से हत्या की गई है. मृतक के पेट को चाकू से फाड़ा गया था और गले में रस्सी बंधी हुई थी. शव के पास दो चाकू और गैता जैसा हथियार भी बरामद हुआ है. इसके अलावा घटनास्थल के पास एक लावारिस मोटरसाइकिल खड़ी मिली है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

घटना का क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार घटना का खुलासा तब हुआ जब कुछ ग्रामीण अपने मवेशी चराने खेत में गए थे. उन्होंने शव को देखा और तुरंत आसपास के लोगों को इसकी सूचना दी. घटनास्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई. इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया और नगर थाना एवं मुफस्सिल थाना की टीम मौके पर पहुंच गई.


पुलिस और एसडीपीओ ने की जांच
घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. पाकुड़ एसडीपीओ डीएन आजाद भी मौके पर पहुंचे और हर एंगल से जांच की. उन्होंने बताया कि हत्या की वारदात सिद्धार्थ नगर में हुई है या शव को कहीं और से लाकर यहां फेंका गया है, यह कहना अभी मुश्किल है. फिलहाल, शव की पहचान करना पुलिस की प्राथमिकता है. मौके पर मिले सबूत जैसे दो चाकू, गैता जैसा हथियार और लावारिस मोटरसाइकिल इस मामले को सुलझाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं. पुलिस इन चीजों की फॉरेंसिक जांच कर रही है. एसडीपीओ डीएन आजाद ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के सही कारणों और समय का पता चल पाएगा.


शव की पहचान की जा रही है
एसडीपीओ ने बताया कि शव लगभग 35 वर्षीय व्यक्ति का है. उसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. पुलिस आसपास के क्षेत्रों में गुमशुदगी के मामलों की जांच कर रही है. फिलहाल, पुलिस हत्या के हर संभावित एंगल से मामले की जांच कर रही है.


ग्रामीणों में दहशत
घटना के बाद से ग्रामीणों में डर का माहौल है. लोग इस बात से हैरान हैं कि हत्या इतनी बेरहमी से की गई है. पुलिस ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध जानकारी को साझा करें, जिससे मामले की जांच में मदद मिल सके. फिलहाल, पुलिस इस घटना को गंभीरता से लेते हुए हर पहलू की जांच कर रही है. जल्द ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले में और खुलासा होने की उम्मीद है.


इनपुट- सोहन प्रमाणिक


ये भी पढ़िए-  'सरकार से मिलीभगत थी...', देखें प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी पर RJD-BJP क्या बोली?