Advertisement
trendingPhotos/india/bihar-jharkhand/bihar2549090
photoDetails0hindi

Pakur Farmer: सब्जी की खेती बना पाकुड़ के लोगों का सहारा, लाखो में हो रहा मुनाफा

Jharkhand News: पाकुड़ में किसान विभिन्न तरह के सब्जी उपजाकर आत्मनिभर बन रहे है. किसानों ने विभिन्न तरह के मौसमी सब्जियों को उपजाकर जीविकोपार्जन का मुख्य स्रोत बनाया है. मामला पाकुड़ शहर से सटा हुआ पाकुड़ सदर प्रखंड के हीरानंदनपुर गांव का है. जहां के दर्जनों किसान खेती पर निर्भर है.

1/5

फूलगोभी का पौधा अभी बड़ा हो गया है. कई में फूलगोभी उग आये है और कई में अभी छोटे है. एक सप्ताह में सारे फूलगोभी तैयार हो जायेंगे. खेतों में हरा भरा सब्जी उपजाने से चारों ओर हरियाली और सुंदर सा नजारा देखने को मिल रहा है. किसानो ने बड़ी संख्या में फूलगोभी उपजाया है. फूलगोभी के अलावे पत्ता गोभी, टमाटर, बैंगन सहित अन्य तरह की सब्जियों की खेती की है.

2/5

यहां के किसानों का मुख्य पेशा खेतीबाड़ी ही है. बारह महीने विभिन्न तरह की सब्जियों की खेती करते रहते है. गर्मियों के समय में यहां के किसान काफी संख्या में झींगा, नेनुआ सहित धान और अन्य फसलों की खेती करते हैं.

3/5

गांव के किसान उत्तम कुनाई, देवराज कुनाई,पार्थो साहा,सुखदेव कुनाई ने बताया की हमलोगो का मुख्य रोजगार का साधन खेतीबाड़ी है. हमलोग अपनी जमीन पर बारह महीनों विभिन्न तरह की फ़सल उपजाते है. सीजन के अनुसार सब्जियां उपजाते हैं.

4/5

अभी बड़ी तादात में फूलगोभी लगाया है. साथ ही पत्ता गोभी, टमाटर, बैंगन, धनिया पत्ता और अन्य सब्जी उपजाया है. साथ ही अन्य समय पर झींगा, नेनुआ के अलावे धान गेंहू, सरसो की फ़सल की खेती करते हैं. किसानों ने बताया की हमलोग इन सब्जियों को पाकुड़ बाजार में ले जाकर बेचते है और अच्छी कमाई करते है.

5/5

कई ऐसे व्यापारी इन सब्जियों को हमारे खेतों से भी खरीदकर ले जाते हैं. जिससे हमें आमदनी होती है और यहां के किसान आत्मनिर्भर बन रहे हैं. हालांकि इन किसानों को कई तरह की समस्याएं भी होती है. इन समस्याओं को दूर करने की जरूरत है.

इनपुट- सोहन प्रमाणिक