साल 2020-21 में पटन नगर निगम (Patna Nagar Nigam) का बजट 3500 करोड़ का था. जबकि इससे पिछले साल यानि 2019-20 में निगम का बजट 4 हजार करोड़ से अधिक रूपए का था.
Trending Photos
Patna: बिहार की राजधानी में पटना नगर निगम (Patna Nagar Nigam) ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के बजट में भारी कटौती की है. जानकारी के मुताबिक, इस बार का बजट करीब 1300 करोड़ के करीब का ही होगा. यानि साल 2020-21 के मुकाबले बजट में करीब तीन गुना कटौती की गई है.
साल 2020-21 में पटन नगर निगम (Patna Nagar Nigam) का बजट 3500 करोड़ का था. जबकि इससे पिछले साल यानि 2019-20 में निगम का बजट 4 हजार करोड़ से अधिक रूपए का था.
यह भी पढ़ें;- पटना नगर निगम 2021 में करेगा नई योजनाओं की शुरुआत, स्वच्छता रैंकिंग में होगा सुधार: आयुक्त
सूत्रों के मुताबिक, नगर विकास विभाग सहित दूसरी एजेंसियों से पैसे नहीं मिलने के कारण बजट के आकार में कटौती का फैसला लिया गया है. निगम के पार्षदों और स्थायी समिति के सदस्यों के मुताबिक, सिर्फ 100 करोड़ के ही मुनाफे का बजट पेश किया जाएगा.
बजट में कटौती ने निगम के पार्षदों की चिंता भी बढ़ा दी है, क्योंकि अगले साल पटना नगर निगम के चुनाव (Patna Nagar Nigam Election)भी होने हैं. लिहाजा अपने अपने वार्डों में खर्च के लिए पैसे कमी होने की आशंका भी वार्ड पार्षद जता रहे हैं.
यह भी पढ़ें:- Patna में घर खरीदना होगा महंगा, 'होल्डिंग टैक्स' में बढ़ोतरी का प्रस्ताव
दरअसल, पिछले दो वित्तीय वर्षों में निगम ने बजट का आकार काफी बड़ा रखा. उससे यह आशा थी कि, नगर विकास विभाग सहित दूसरी एजेंसी से पैसे मिलेंगे लेकिन ऐसा नहीं हो सका. लिहाजा नगर निगम ने इस बार उतने ही रूपए का बजट बनाने का फैसला किया है जितना कि उसे दूसरी एजेंसियों से मिल सके.
अगर 1300 करोड़ का ही बजट होता है तो निगम की फ्लैगशिप परियोजनाओं पर भी तलवार लटक सकती है. क्योंकि पहले से ही कई योजनाएं पैसे के अभाव में रूकी हुई हैं. जानकारी के मुताबिक, 17 फरवरी को पटना नगर निगम (Patna Nagar Nigam) की बजट बैठक होगी. जिसमें सभी 75 पार्षद, निगम की मेयर सीता साहू, नगर आय़ुक्त हिमांशु शर्मा सहित दूसरे अधिकारी शामिल होंगे.