Patna News: किसी भी सार्वजनिक जगहों पर नजदीकी पार्किंग की जानकारी ऐप के जरिए हासिल होगी. प्रोजेक्ट के तहत एक ऐप बनाया जाएगा. ऐप के जरिए पार्किंग तक पहुंचने के नजदीकी रूट की भी जानकारी लोगों को मिल सकेगी.
Trending Photos
Patna: पटना नगर निगम (Patna Nagar Nigam) की 38 पार्किंग स्थानों को 'स्मार्ट' बनाने की तैयारी हो रही है. निगम ने फैसला किया है कि राजधानी की पार्किंग वाली जगहों को ऐप (App) से भी जोड़ा जाएगा ताकि आम लोगों को पता चल सकें कि कौन सी पार्किंग में कितनी जगह खाली है. दरअसल, निगम की कोशिश है कि मैन टू मैन इंट्रैक्शन कम कर स्थानीय लोगों के लिए सेवा बेहतर और सुविधाजनक बनाए जाए और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artifical Intelligence) का इस्तेमाल अधिक से अधिक हो. एक ऐसा मेकेनिज्म तैयार होगा जहां वाहनों की आवाजाही पर नियंत्रण रखा जाएगा. इसके लिए RFID सेंसर लेस बूम बैरियर का इस्तेमाल होगा. वाहनों का रिकॉर्ड, गाड़ी का मॉडल, नंबर प्लेट करने के लिए विशेष कैमरे, पोर्टेबल केबिन, ऑटो-पे स्टेशन से लैस स्मार्ट पार्किंग मैनेजमेंट सिस्टम तैयार किया जाएगा.
ऐप से मिलेगी पार्किंग की जानकारी
किसी भी सार्वजनिक जगहों पर नजदीकी पार्किंग की जानकारी ऐप के जरिए हासिल होगी. प्रोजेक्ट के तहत एक ऐप बनाया जाएगा. ऐप के जरिए पार्किंग तक पहुंचने के नजदीकी रूट की भी जानकारी लोगों को मिल सकेगी.
स्मार्ट पेमेंट
पार्किंग फीस देने के लिए पटना के लोगों को कई विकल्प का इस्तेमाल कर सकते हैं. पटना के लोगों के लिए ऐप, स्मार्ट कार्ड,ऑटो-पे स्टेशन की सुविधा भी उपलब्ध होगी.
ये भी पढ़ें-Patna Nagar Nigam की बजट में हुई तीन गुना कटौती, शहर में योजनाओं पर होगा आधा-अधूरा काम
इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग प्वाइंट
पार्किंग स्थल में ई-वाहनों के लिए भी चार्जिंग की सुविधा दी जाएगी. इसके साथ ही प्री बुकिंग की सुविधा दी जाएगी यानि स्मार्ट पार्किंग में पहले से ही पार्किंग स्थल रिजर्व किया जा सकता है. दिव्यांगजनों के लिए पार्किंग रिजर्व भी रखी जाएगी.
मासिक पास पर रियायत
जिन लोगों को पार्किंग का नियमित इस्तेमाल करना है, वे मासिक पास की सुविधा का भी भी फायदा उठा सकते हैं. संभव है कि निगम, छात्रों और बुजुर्गों पार्किंग शुल्क में रियायत भी दी जाए.
ये भी पढ़ें-पटना नगर निगम 2021 में करेगा नई योजनाओं की शुरुआत, स्वच्छता रैंकिंग में होगा सुधार: आयुक्त
एक नजर राजधानी की उन पार्किंग स्थलों पर जिसे स्मार्ट पार्किंग के तौर पर किया जाएगा डेवलप
वहीं, निगम की मेयर सीता साहू के मुताबिक, सभी पार्किंग जगहों को स्मार्ट बनाने और उसका संचालन निजी एजेंसी करेगी. निगम जल्द ही इस बाबत टेंडर निकालकर स्मार्ट पार्किंग के लक्ष्य को पूरा करेगा.