Patna Nagar Nigam 38 पार्किंग प्लेस को बनाएगा Smart, इन आधुनिक सुविधाओं से होगा लैस
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar858303

Patna Nagar Nigam 38 पार्किंग प्लेस को बनाएगा Smart, इन आधुनिक सुविधाओं से होगा लैस

Patna News: किसी भी सार्वजनिक जगहों पर नजदीकी पार्किंग की जानकारी ऐप के जरिए हासिल होगी. प्रोजेक्ट के तहत एक ऐप बनाया जाएगा. ऐप के जरिए पार्किंग तक पहुंचने के नजदीकी रूट की भी जानकारी लोगों को मिल सकेगी.

पटना नगर निगम 38 पार्किंग प्लेस को बनाएगा स्मार्ट.

Patna: पटना नगर निगम (Patna Nagar Nigam) की 38 पार्किंग स्थानों को 'स्मार्ट' बनाने की तैयारी हो रही है. निगम ने फैसला किया है कि राजधानी की पार्किंग वाली जगहों को ऐप (App) से भी जोड़ा जाएगा ताकि आम लोगों को पता चल सकें कि कौन सी पार्किंग में कितनी जगह खाली है. दरअसल, निगम की कोशिश है कि मैन टू मैन इंट्रैक्शन कम कर स्थानीय लोगों के लिए सेवा बेहतर और सुविधाजनक बनाए जाए और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artifical Intelligence) का इस्तेमाल अधिक से अधिक हो. एक ऐसा मेकेनिज्म तैयार होगा जहां वाहनों की आवाजाही पर नियंत्रण रखा जाएगा. इसके लिए RFID सेंसर लेस बूम बैरियर का इस्तेमाल होगा. वाहनों का रिकॉर्ड, गाड़ी का मॉडल, नंबर प्लेट करने के लिए विशेष कैमरे, पोर्टेबल केबिन, ऑटो-पे स्टेशन से लैस स्मार्ट पार्किंग मैनेजमेंट सिस्टम तैयार किया जाएगा.

    1. पटना नगर निगम 38 पार्किंग प्लेस को बनाएगा स्मार्ट.
    2. पार्किंग स्थल में ई-वाहनों के लिए भी चार्जिंग की सुविधा दी जाएगी.
    3. प्री बुकिंग की सुविधा दी जाएगी यानि स्मार्ट पार्किंग में पहले से ही पार्किंग स्थल रिजर्व किया जा सकता है.
    4. मेयर सीता साहू ने कहा कि सभी पार्किंग जगहों को स्मार्ट बनाने और उसका संचालन निजी एजेंसी करेगी.

ऐप से मिलेगी पार्किंग की जानकारी 
किसी भी सार्वजनिक जगहों पर नजदीकी पार्किंग की जानकारी ऐप के जरिए हासिल होगी. प्रोजेक्ट के तहत एक ऐप बनाया जाएगा. ऐप के जरिए पार्किंग तक पहुंचने के नजदीकी रूट की भी जानकारी लोगों को मिल सकेगी.

स्मार्ट पेमेंट 
पार्किंग फीस देने के लिए पटना के लोगों को कई विकल्प का इस्तेमाल कर सकते हैं. पटना के लोगों के लिए ऐप, स्मार्ट कार्ड,ऑटो-पे स्टेशन की सुविधा भी उपलब्ध होगी.

ये भी पढ़ें-Patna Nagar Nigam की बजट में हुई तीन गुना कटौती, शहर में योजनाओं पर होगा आधा-अधूरा काम

 

इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग प्वाइंट 
पार्किंग स्थल में ई-वाहनों के लिए भी चार्जिंग की सुविधा दी जाएगी. इसके साथ ही प्री बुकिंग की सुविधा दी जाएगी यानि स्मार्ट पार्किंग में पहले से ही पार्किंग स्थल रिजर्व किया जा सकता है. दिव्यांगजनों के लिए पार्किंग रिजर्व भी रखी जाएगी.

मासिक पास पर रियायत 
जिन लोगों को पार्किंग का नियमित इस्तेमाल करना है, वे मासिक पास की सुविधा का भी भी फायदा उठा सकते हैं. संभव है कि निगम, छात्रों और बुजुर्गों पार्किंग शुल्क में रियायत भी दी जाए.

ये भी पढ़ें-पटना नगर निगम 2021 में करेगा नई योजनाओं की शुरुआत, स्वच्छता रैंकिंग में होगा सुधार: आयुक्त

एक नजर राजधानी की उन पार्किंग स्थलों पर जिसे स्मार्ट पार्किंग के तौर पर किया जाएगा डेवलप 

  • विद्युत भवन के सामने
  • बीएन कॉलेज, अशोक राजपथ 
  • डाकबंग्ला चौराहा, मारुति शोरूम के पास
  • पेसू और पीएचईडी कार्यालय के पास
  • पुल निर्माण निगम कार्यालय के पास
  • श्रीकृष्ण पुरी पार्क के पास 
  • ईको पार्क, गेट 2 और 3 के सामने 
  • सहदेव महतो मार्ग 
  • माउंट कार्मेल स्कूल से लेकर पटना वीमेंस कॉलेज तक 
  • मौर्य लोक कॉम्पलेक्स 
  • महाराजा कामेश्वर कॉमपलेक्स के सामने 
  • हड़ताली मोड़ से बोरिंग रोड चौराहा 
  • महावीर मंदिर के सामने 
  • ट्रक स्टैंड, ट्रांसपोर्ट नगर 15 राजेंद्र नगर ओवरब्रिज से सेंट्रल स्कूल तक 
  • मुन्ना चौक से कुम्हरार टोली तक 
  • एसबीआई, कंकड़बाग 
  • टेम्पू स्टैंड,कंकड़बाग

वहीं, निगम की मेयर सीता साहू के मुताबिक, सभी पार्किंग जगहों को स्मार्ट बनाने और उसका संचालन निजी एजेंसी करेगी. निगम जल्द ही इस बाबत टेंडर निकालकर स्मार्ट पार्किंग के लक्ष्य को पूरा करेगा.